दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone के भारत में यूजर्स को जल्द Airtel की 5G सर्विसेज का एक्सेस मिलेगा। Apple की ओर से भारत में 5G से जुड़े टेस्ट किए जा रहे हैं और ऐसी रिपोर्ट है कि एयरटेल ने कंपनी के लिए नेटवर्क्स लगाए हैं। एयरटेल की ये सर्विसेज अभी दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और बेंगलुरु सहित आठ शहरों में उपलब्ध हैं।
5G टेलीकॉम सर्विसेज को पिछले सप्ताह इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio की 5G सर्विसेज इस महीने के अंत तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में उपलब्ध होंगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले वर्ष के अंत तक इन सर्विसेज को पूरे देश में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। देश में iPhone के सभी मॉडल्स पर अभी 5G नेटवर्क को एक्सेस नहीं किया जा सकता। Apple ने बताया कि iPhone 12 और इसके बाद के मॉडल्स कुछ टेलीकॉम कंपनियों के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। iPhone के सभी यूजर्स के लिए एक OTA अपडेट के जरिए इसका एक्सेस दिया जाएगा।
Airtel के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, Randeep Sekhon का कहना है कि आईफोन रखने वाले एयरटेल के कस्टमर्स जल्द 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। एक मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल ने एपल को 5G की टेस्टिंग में मदद के लिए विशेष नेटवर्क्स लगाए हैं। 4G की तुलना में 5G सर्विसेज लगभग 10 गुना तेज होने की संभावना है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट को हाल ही में हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी में लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये की कुल बिड्स मिली थी। डिपार्टमेंट ने शुरुआत में इससे 80,000-90,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने का अनुमान लगाया था।
Apple का नया iPhone 14 भारत में बनाया जाएगा। चीन के बाद दुनिया के इस सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट से Apple को अपना बिजनेस तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
कंपनी ने 2017 में iPhone SE के साथ भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। यह iPhone SE, iPhone 12 और iPhone 13 सहित एडवांस्ड iPhone डिवाइसेज भारत में बना रही है। इसमें iPhone 14 भी जुड़ गया है। पिछले महीने की शुरुआत में Apple ने iPhone 14 मॉडल्स की अपनी नई सीरीज लॉन्च की थी। इसमें बेहतर कैमरा, पावरफुल सेंसर्स, इमरजेंसी में SOS टेक्स्ट के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर दिए गए हैं। नई सीरीज में चार मॉडल - iPhone 14, Plus, Pro, and Pro Max हैं। देश में बने इन स्मार्टफोन्स को एक्सपोर्ट भी किया जाएगा।