Apple iPhone तीन महीने तक अगर गहरे पानी में पड़ा रहे तो क्या होगा? iPhone 12 के साथ ऐसा ही हुआ। एक शख्स का
iPhone 12 मॉडल तीन महीने तक नदी में डूबा रहा। फोन पर काई जम गई। जब फोन निकाला गया तो पूरा काई में लदा हुआ था। तो क्या फोन डेड हो गया? नहीं, फोन वर्किंग कंडीशन में पाया गया। मामला कैलिफॉर्निया का है।
कैलिफॉर्निया की स्टैनिस्लॉस नदी में सफाई करने उतरे एक गोताखोर को आईफोन पड़ा मिला। इस डूबे iPhone 12 को तीन महीने बाद निकाला गया था। Apple Insider की
रिपोर्ट के अनुसार, जब फोन को निकाला गया तो यह पूरा पानी की काई में लद गया था। लेकिन हैरानी की बात थी कि डिस्प्ले पूरा वर्किंग कंडीशन में था। यहां पर फोन ड्यूरेबिलिटी में खरा उतरा। गोताखोर को यह फोन नवंबर में मिला था। उसने कुछ दिन इसे सुखाया, और फिर चार्जर से कनेक्ट करके इसे चार्ज किया।
फोन चालू हालत में था। बता दें कि iPhone 12 में कंपनी ने IP68 रेटिंग दी है। एपल के अनुसार, 30 मिनट तक फोन 6 मीटर गहरे पानी में रह सकता है, और खराब नहीं होगा। लेकिन यहां तो फोन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 मिनट की बजाए 3 महीने तक पानी में रहने के बाद भी यह चालू हो गया। एपल इनसाइडर को गोताखोर Lee ने बताया कि 10 नवंबर को वह जब नदी की सफाई कर रहा था तो उसे यह फोन मिला था। उसने इसे सुखाया और फिर चार्ज करके स्विच ऑन किया।
फोन पर कोई पासकोड नहीं लगा था, और न ही इस पर फेसअनलॉक था। इस वजह से वह फोन को चालू कर सका और डेटा भी मिल गया। ली को अभी तक फोन के मालिक का पता नहीं चल पाया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो। 2022 में यूके में एक शख्स ने फोन को नदी में खो दिया था। लेकिन एक साल बाद भी वह इसको ढूंढने में कामयाब रहा था, और फोन चालू हालत में पाया गया था।
ऐसी ही एक और घटना हाल ही में पता चली जब
iPhone 12 Pro फोन 26वीं मंजिल से नीचे गिर गया, लेकिन फिर भी बच गया! चीन के फुजियान प्रांत में एक महिला का Apple iPhone 12 Pro 26वीं मंजिल से गिर गया था। हालांकि, ऐसा नहीं है कि फोन सीधा किसी ठोस सतह से टकराया। गिरने के बाद आईफोन 12 प्रो बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर फोम से बने प्लेटफॉर्म में घुस गया। महिला द्वारा मदद का अनुरोध के बाद एक कर्मचारी फोन लेने के लिए दूसरी मंजिल पर गया। देखने पर पता चला कि डिवाइस की स्क्रीन पूरी तरह से सुरक्षित थी।