ग्लोबल स्मार्टफोन और टेक कंपनी Apple का नया iPhone 14 भारत में बनाया जाएगा। चीन के बाद दुनिया के इस सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट से Apple को अपना बिजनेस तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने 2017 में iPhone SE के साथ भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। यह iPhone SE, iPhone 12 और iPhone 13 सहित एडवांस्ड iPhone डिवाइसेज भारत में बना रही है। इसमें iPhone 14 भी जुड़ गया है।
इस महीने की शुरुआत में
Apple ने iPhone 14 मॉडल्स की अपनी नई सीरीज लॉन्च की थी। इसमें बेहतर कैमरा, पावरफुल सेंसर्स, इमरजेंसी में SOS टेक्स्ट के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर दिए गए हैं। नई सीरीज में चार मॉडल हैं - iPhone 14, Plus, Pro, and Pro Max। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मेड इन इंडिया iPhone 14 अगले कुछ दिनों में देश में कस्टमर्स के पास पहुंचना शुरू हो जाएगा। देश में बने इन फोर्स को एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इसे चेन्नई के निकट श्रीपेरुमबुदुर में सबसे बड़ी ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और बड़ी iPhone असेंबलर Foxconn के प्लांट में बना जाएगा।
इस बारे में संपर्क करने पर Apple ने कहा, "हम भारत में iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग से उत्साहित हैं। इस सीरीज में नई टेक्नोलॉजी के साथ ही महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।" iPhone 14 का लॉन्च 7 सितंबर को हुआ था। यह 16 सितंबर से अमेरिका के साथ भारत में भी कस्टमर्स को उपलब्ध है।
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की
डिमांड पिछले कुछ दिनों में बढ़ी है। इस वजह से Apple इन फोन्स की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Foxconn से प्रोडक्शन बढ़ाने को कहा है। मशहूर एनालिस्ट Ming Chi-Kuo का दावा है कि Apple ने iPhone 14 की प्रोडक्शन लाइंस को iPhone 14 Pro मॉडल्स पर शिफ्ट करने के लिए कहा है। इससे पहले Ming ने कहा था कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की डिमांड नॉन-प्रो मॉडल्स से अधिक है। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो स्मॉल मॉडल हैं और आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स बड़े स्क्रीन पसंद करने वालों को टार्गेट करते हैं। प्रो सीरीज से नॉच को हटा दिया गया है और इसकी जगह एक पिल शेप होल-पंच कटआउट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें अब फ्रंट कैमरा और फेस आईडी टेक्नोलॉजी फिट हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)