वीवो ने आज भारत में अपना नया सेल्फी स्मार्टफोन
वीवो वी5 लॉन्च कर दिया। चीनी कंपनी वीवो का इरादा इस स्मार्टफोन के जरिए सेल्फी के दीवानों को लुभाने का है। इसके अलावा ओप्पो और जियोनी जैसे दूसरी कंपनियों को टक्कर देने का है जिन्होंने हाल ही में सेल्फी फोकस स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वीवो वी5 को कंपनी 'परफेक्ट सेल्फी' स्मार्टफोन बता रही है। वीवो वी5 की कीमत 17,980 रुपये है। वी5 की पहली सेल 26 नवंबर को होगी लेकिन फोन बुधवार से 22 शहरों में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन सिर्फ भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
वीवो वी5 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अलग-अलग रोशनी में ली जाने वाली सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए 'मूनलाइट ग्लो' भी है। कंपनी का कहना है कि यह फोन बाजार में नई कामयाबी हासिल करेगा और ग्राहकों को पसंद आएगा। आइए जानते हैं सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन के टॉप फ़ीचर के बारे में।
फ्रंट कैमरावीवो वी5 में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है जो फ्रंट 'मूनलाइट ग्लो' फ्लैश के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इससे कम रोशनी में बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलेगी। फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0, सोनी आईएमएक्स376 सेंसर और 5पी लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 'परफेक्ट सेल्फी' के लिए फेस ब्यूटी 6.0 ऐप भी दिया गया है। इस फोन में वीवो ने 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया है।
स्मार्ट स्पिलिट फ़ीचरवीवो वी5 में दिए गए 'स्मार्ट स्क्रीन-स्पिलिट' फ़ीचर के जरिए यूज़र मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। यानी एक साथ दो ऐप इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके लिए पहले ऐप को बंद भी नहीं करना होगा। कंपनी का कहना है कि इस फ़ीचर से यूज़र एक स्क्रीन पर ही चैट करने के साथ-साथ वीडियो भी देख सकते हैं। फोन स्पिलिट स्क्रीन मोड पर काम कर सकता है।
रैम व स्टोरेजवीवो ने मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए फोन में 4 जीबी रैम दिया है। फोन में तस्वीरें, वीडियो और ऐप स्टोर करने के लिए इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फिंगरप्रिंट सेंसरवी5 में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। वीवो का दावा है कि इस तेज फिंगरप्रिंट सेंसर से फोन को 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है।