वीवो ने मंगलवार को भारत में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला वी5 स्मार्टफोन
लॉन्च कर दिया। वीवो वी5 की कीमत 17,980 रुपये है। नए स्मार्टफोन में कई सारे फ्रंट कैमरा फ़ीचर दिए गए हैं जो सेल्फी के शौकीनों को जरूर पसंद आएंगे। इस फोन में फ्रंट 'मूनलाइट फ्लैश' के साथ सेल्फी को परफेक्ट बनाने के लिए कई फिल्टर व सॉफ्टवेयर एनहेंसमेंट दिए गए हैं।
हालांकि,
वीवो वी5 स्मार्टफोन 1 8,000 रुपये से कम कैटेगरी में मिलने वाला अकेला सेल्फी फोन नहीं है। ओप्पो और जियोनी जैसे कंपनियां पहले ही
ओप्पो एफ1एस (17,990 रुपये) और जियोनी एस6एस (17,999 रुपये) जैसे सेल्फी स्मार्टफोन के साथ बाजार में हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में काफी हद तक वीवो वी5 जैसे फ़ीचर ही हैं। लेकिन इन तीनों फोन में कुछ बड़े फर्क भी हैं। लेकिन अगर आप तीनों में से कोई एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर फैसला कठिन हैं।
तीनों ही स्मार्टफोन मेटल बॉडी के बने हैं जिससे ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन का लुक देते हैं। तीनों स्मार्टफोन का साइज़ भी बराबर है। पहली नज़र में वीवो वी5, ओप्पो एफ1 (
रिव्यू) और
जियोनी एस6एस (
रिव्यू) के स्क्रीन साइज़, कनेक्टिविटी फ़ीचर, बेहतर क्षमता और दूसरे बड़े फ़ीचर की तुलना कर सकते हैं।
लेकिन करीब से देखने पर इनमें फर्क साफ दिखाई देता है। वीवो वी5 और जियोनी एस6एस में जहां फ्रंट में एलईडी फ्लैश दिया गया है तो ओप्पो एफ1एस बिना फ्लैश के आता है। इसी तरह, जियोनी के स्मार्टफोन में फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन है जबकि वीवो और ओप्पो स्मार्टफोन में एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले ही दिया गया है।
वीवो वी5, ओप्पो एफ1एस और जियोनी एस6एस के बीच फर्क देखें:
| Vivo V5 | Oppo F1s | Gionee S6s |
डिस्प्ले | 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले | 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले | 5.5 इंच आईपीएस फुल एचडी डिस्प्ले |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित फनटच ओएस 2.6 | एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप आधारित कलर ओएस 3.0 | एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित एमिगो यूआई 3.2 |
फ्रंट कैमरा | अपर्चर एफ/2.0, 'मूनलाइट ग्लो' फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल कैमरा | अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा | अपर्चर एफ/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल कैमरा |
रियर कैमरा | एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा | एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा | एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा |
प्रोसेसर | 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 | 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 | 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 |
रैम | 4 जीबी | 3 जीबी | 3 जीबी |
स्टोरेज | 32 जीबी, माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक सपोर्ट (हाइब्रिड सिम स्लॉट) | 32 जीबी, माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक सपोर्ट | 32 जीबी, माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक सपोर्ट (हाइब्रिड सिम स्लॉट) |
कनेक्टिविटी | 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, डुअल सिम | 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो, डुअल सिम | 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो, डुअल सिम |
बैटरी | 3000 एमएएच | 3075 एमएएच | 3150 एमएएच |
हार्डवेयर में फर्क के अलावा, इनमें से हर स्मार्टफोन में फोन से ली जाने वाली सेल्फी को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपना सॉफ्टवेयर फ़ीचर दिया गया है। वीवो वी5 में फेस ब्यूटू 6.0 सॉफ्टवेयर और इफेक्ट एड करने के लिये फिल्टर हैं जबकि जियोनी एस6एस में फेस ब्यूटू 2.0 सॉफ्टवेयर और बेहतर सेल्फी के लिए फिल्टर हैं। वहीं ओप्पो एफ1एस ब्यूटिफाई 4.0 सॉफ्टवेयर और फिल्टर के साथ आता है। इसमें ग्रुप सेल्फी के लिए सेल्फी पैनोरमा फ़ीचर भी दिया गया है।
तो, इनमें से आप किस स्मार्टफोन को खरीदना चाहेंगे? नीचे कमेंट के जरिए हमें बताएं।