वीवो ने आज मुंबई में आयोजित एक इवेंट में वी5 सेल्फी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। वीवो वी5 की कीमत 17,980 रुपये है। वी5 की पहली सेल 26 नवंबर को होगी लेकिन फोन बुधवार से 22 शहरोें में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन सिर्फ भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी कि जल्द ही डुअल फ्रंट कैमरे वाला वीवो वी5प्लस भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया।
वीवो वी5 की सबसे अहम ख़ासियत है अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और सोनी आईएमएक्स 376 सेंसर के साथ इसमें दिया गया 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। सेल्फी कैमरा मूनलाइट फ्लैश और फेस ब्यूटी 6.0 फ़ीचर के साथ आता है। फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है।
यह एक यूनिबॉडी मेटल डिवाइस है जो घुमावदार किनारों के साथ आता है। इस फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसके प्रोटेक्शन के लिए 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। यह फोन 4जी कनेक्टिविटी के अलावा ब्लूटूथ, जीपीएस साथ आता है। इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और डिजिटल कंपास भी दिया गया है।
यह एक वाटर रेसिस्टेंस फोन है। दूसरे वीवो स्मार्टफोन की तरह ही इसमें हाई-फाई ऑडियोसपोर्ट दिया गया है। इस फोन में होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फिगंरप्रिंट सेसर के 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है। वीवो वी5 में आई प्रोटेक्शन मोड है। स्मार्ट स्पिलिट 2.0 फ़ीचर से आप एक साथ दो ऐप चला पाएंगे यानी यह एक स्पिलिट स्क्रीन मोड है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।