Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Vivo Y31 5G लॉन्च किया था, जिसकी टक्कर Redmi 15 5G और Samsung Galaxy M36 5G से हो रही है।
Photo Credit: Vivo/Xiaomi/Samsung
Vivo Y31 5G, Redmi 15 5G और Samsung Galaxy M36 5G में 6GB रैम है।
Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Vivo Y31 5G लॉन्च किया था, जिसकी टक्कर Redmi 15 5G और Samsung Galaxy M36 5G से हो रही है। Vivo Y31 5G में ऑक्टा कोर Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Redmi 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy M36 5G में ऑक्टा कोर Exynos 1380 प्रोसेसर शामिल है। यहां हम आपको Vivo Y31 5G, Redmi 15 5G और Samsung Galaxy M36 5G के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo Y31 5G के 4GB+128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपये में पेश किया गया है। जबकि Redmi 15 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं Samsung Galaxy M36 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,664 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,308 रुपये है।
Vivo Y31 5G में 6.68 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 1608 × 720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस है। जबकि Redmi 15 5G में 6.9 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 850nits पीक ब्राइटनेस है। वहीं Samsung Galaxy M36 5G में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है है, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
Vivo Y31 5G में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है। जबकि Redmi 15 5G में 7000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Samsung Galaxy M36 5G में 5,000mAh की बैटरी आती है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Vivo Y31 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है। वहीं Redmi 15 5G भी एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Samsung Galaxy M36 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo Y31 5G में ऑक्टा कोर Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। वहीं Redmi 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy M36 5G में ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर के साथ आता है।
Vivo Y31 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर के साथ 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Redmi 15 5G के रियर में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Samsung Galaxy M36 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन