चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Tecno की Pova 7 5G सीरीज की कल (10 जुलाई) से भारत में बिक्री शुरू की जाएगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में Tecno Pova 7 5G और Tecno Pova 7 Pro 5G शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
Tecno Pova 7 5G का प्राइस और उपलब्धताइस सीरीज के स्मार्टफोन्स की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से
बिक्री शुरू की जाएगी। Tecno Pova 7 5G के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 13,999 रुपये का है। इस
स्मार्टफोन को Magic Silver, Oasis Green और Geek Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Pova 7 Pro 5G के 8 GB + 128 GB वाले वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 17,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को Dynamic Grey, Neon Cyan और Geek Black कलर्स में खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प है।
Pova 7 5G के स्पेसिफिकेशंसइस सीरीज के Pova 7 Pro 5G में 6.78 इंच 1.5K (1,224×2,720 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट, 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Pova 7 5G में 6.78 इंच फुल HD+ (1,080×2,460 पिक्सल्स) LTPS IPS डिस्प्ले 900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 4 nm MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड HiOS 15 पर चलते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है।
इन स्मार्टफोन्स में MemFusion (मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी) मिलती है। इससे बिना इस्तेमाल वाली स्टोरेज से RAM को वर्चुअल तरीके से बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Ask Ella, AI Writing, Circle to Search और AI Studio जैसे AI से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज में एक नया Delta लाइट इंटरफेस मिलता है। यह डेल्टा सिंबल (Δ) से प्रेरित एक विजुअल एलिमेंट है। नए इंटरफेस का डिजाइन म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम कंट्रोल और नोटिफिकेशंस जैसे एक्शंस के रिस्पॉन्स के लिए डिजाइन किया गया है।