Google Play Console पर लिस्टिंग से इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। इसमें पिल शेप वाले लेआउट में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है
इसमें 720 × 1,600 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ HD+ डिस्प्ले मिल सकता है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy A07 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के Galaxy A06 की जगह लेगा। हाल ही में सैमसंग के सपोर्ट पेज पर यह स्मार्टफोन दिखा था। इसका डिजाइन पिछले वर्जन के समान दिख रहा है।
इस स्मार्टफोन की Google Play Console पर लिस्टिंग हुई है। इससे Galaxy A07 के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का संकेत मिला है। हाल ही में यह बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर भी दिखा था। इस स्मार्टफोन को अफोर्डेबल सेगमेंट में पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A07 के स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)
Google Play Console पर लिस्टिंग से इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है। इसमें पिल शेप वाले लेआउट में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। सैमसंग ने Galaxy A और Galaxy M सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स में इस लेआउट का इस्तेमाल किया था। इसमें कैमरा आइलैंड के दायीं ओर एक LED फ्लैश है। इसके रियर पैनल के नीचे सैमसंग का लोगो दिख रहा है। हालांकि, इस स्मार्टफोन का फ्रंट डिजाइन इसके पिछले वर्जन के समान है। इसमें नीचे के कोने पर थिक बेजेल्स हो सकते हैं। सैमसंग के Galaxy A07 में फ्रंट कैमरा के लिए वॉटर ड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी दिख रहा है।
इस स्मार्टफोन में Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। इसमें 720 × 1,600 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G99 और 6 GB का RAM हो सकता है। हालांकि, सैमसंग ने Galaxy A07 के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। हाल ही में कंपनी की रूस में वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट पेज को पब्लिश किया गया है। इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को लॉन्च किया था। इनमें Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स के लिए सैमसंग को भारत और दक्षिण कोरिया में रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी को अपने बड़े मार्केट दक्षिण कोरिया में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए 10 लाख यूनिट्स से अधिक के प्री-ऑर्डर्स मिले हैं। यह पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाह प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र कैसे करें डाउनलोड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Amazon Great Republic Day Sale 2026: 16 जनवरी से शुरू होगी साल की पहली अमेजन सेल, ऑफर्स का हुआ खुलासा!
रेलवे सीजन पास UTS से RailOne ऐप में कैसे करें ट्रांसफर, जानें पूरी प्रक्रिया