दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy Unpacked इवेंट में इस स्मार्टफोन का टीजर दिया था। सैमसंग के जुलाई में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन को Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ लाया जा सकता है।
टिप्सटर PandaFlashPro ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में दावा किया है कंपनी के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Samsung G Fold कहा जा सकता है। सिलिकॉन-कार्बन बैटरी को लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में बेहतर माना जाता है। इसमें ग्रेफाइट एनोड के बजाय सिलिकॉन का इस्तेमाल किया जाता है। इससे समान फिजिकल स्पेस में अधिक एनर्जी डेंसिटी और अधिक पावर स्टोरेज मिलती है।
सैमसंग के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 mAh से कम हो सकती है।
एक अन्य पोस्ट में इस टिप्सटर ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में आगामी Galaxy Z Fold 7 स्पीकर ड्राइवर्स और डिजाइन कटआउट्स होंगे। पिछले वर्ष चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने पहला ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन Mate XT Ultimate Design पेश किया था। Mate XT Ultimate Design की स्क्रीन पूरी तरह अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच की है। इस ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की स्क्रीन अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है। Mate XT Ultimate Design की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) है।
इस स्मार्टफोन में बाहर की ओर 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ है। इसके साथ f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम और f/3.4 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। Mate XT Ultimate Design का भार लगभग 298 ग्राम और इसका पूरी तरह अनफोल्ड करने पर साइज 156.7 x 219 x 3.6 mm का है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Huawei इस स्मार्टफोन के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के तेजी से बढ़ते हुए मार्केट में सैमसंग को टक्कर दे सकती है।