दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy A06 5G भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। पिछले वर्ष Galaxy A06 का 4G वर्जन पेश किया था।
Galaxy A06 5G के 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 10,499 रुपये, 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का 11,499 रुपये और 6 GB + 128 GB वेरिएंट का 12,499 रुपये का है। यह स्मार्टफोन Light Green, Grey और Black कलर्स में उपलब्ध है। इस
स्मार्टफोन को खरीदने पर Samsung Care+ के जरिए 129 रुपये में एक वर्ष का स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा। इसके लिए चार वर्ष के OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 12 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में
सैमसंग ने Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज के लिए 4.3 लाख से अधिक प्री-ऑर्डर्स मिले हैं। इसने प्री-ऑर्डर्स के लिहाज से सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज को पीछे छोड़ दिया है। नई स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy 25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं।
देश में कंपनी की यूनिट ने बताया था कि युवा कस्टमर्स के बीच Galaxy S25 सीरीज की जोरदार डिमांड है। सैमसंग की उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। Galaxy S25 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़े फीचर्स दिए गए हैं। ये Snapdragon Satellite टेक्नोलॉजी वाली पहले कमर्शियल डिवाइस भी हैं। इससे यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क्स (NTN) के साथ नैरोबैंड (NB) के इस्तेमाल से सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेज सकेंगे और प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए सैमसंग को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी को एक्टिवेट करना होगा।