Samsung ने अपनी सबसे बड़ी सेल इवेंट में से एक Samsung Days Sale 2025 का ऐलान कर दिया है। यह सेल 12 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में कंपनी अपने लेटेस्ट AI-पावर्ड प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर दे रही है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर जैसे लगभग हर कैटेगरी में ऑफर मिल रहे हैं। कुछ TV मॉडल्स के साथ साउंडबार भी फ्री मिलेगा।
Samsung Days Sale 2025 सिर्फ Samsung.com, Samsung Shop App और Samsung Experience Stores पर ही एक्सक्लूसिव तौर पर लाइव होगी। सेल 12-18 जुलाई के बीच चलेगी। Samsung Days का इस बार का फोकस ‘Upgrade to AI' थीम पर है। कंपनी का दावा है कि उसके लेटेस्ट डिवाइसेज में एडवांस्ड AI-फीचर्स यूज़र्स को स्मार्ट प्रोडक्टिविटी, बेस्ट इन-क्लास एंटरटेनमेंट और ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस देंगे।
इस सेल में
Galaxy Z Fold 7 और
Z Flip 7 को 256GB वेरिएंट की कीमत में 512GB वेरिएंट को खरीदा जा सकता है।
Galaxy Z Flip 7 FE का 256GB वर्जन भी 128GB की कीमत पर मिलेगा। इसके साथ Galaxy Watch 8 सीरीज को बंडल ऑफर में 15,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन कैटेगरी में
Galaxy S24 Ultra,
Galaxy A55, Galaxy M15 जैसे कई मॉडल्स पर 41% तक की छूट दी जा रही है।
लैपटॉप्स की बात करें तो
Galaxy Book 5 Pro 360,
Galaxy Book 4 और
Galaxy Book 4 360 पर 35% तक की छूट मिलेगी।
Galaxy Tab S9,
Galaxy Tab A9+, Galaxy Watch 6 Classic जैसे टैबलेट और वियरेबल्स पर 65% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
TV कैटेगरी में
Neo QLED 8K, OLED और Crystal UHD जैसे मॉडल्स पर न सिर्फ भारी छूट दी जा रही है, बल्कि चुनिंदा मॉडल्स पर फ्री साउंडबार या TV का ऑफर भी है। साथ ही, TV और ऑडियो डिवाइसेज को साथ खरीदने पर 40% तक का एक्स्ट्रा ऑफर भी मिलेगा।
Home Appliances में भी बड़ी डील्स हैं, सैमसंग के साइड-बाय-साइड और फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर पर 49% तक की छूट का दावा किया गया है। साथ ही 20 साल की डिजिटल इन्वर्टर वारंटी और 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। वॉशिंग मशीन कैटेगरी में Semi-Automatic से लेकर Fully Automatic तक 50% तक छूट मिलेगी और EMI 890 रुपये प्रति माह से शुरू होगी। माइक्रोवेव ओवन पर 40% तक की छूट मिलने का दावा किया गया है।
Air Conditioner खरीदने वालों को फ्री इंस्टॉलेशन, 10 साल की वारंटी और 25,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक भी मिलेगा।
Samsung की यह सेल खास Prime Day और मानसून सीजन को टारगेट करती है। जो भी यूजर्स Galaxy Ecosystem में अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए यह सही समय साबित हो सकता है।
Samsung Days Sale कब से कब तक चलेगी?
Samsung Days Sale 12 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई 2025 तक चलेगी।
Samsung Days Sale कहां-कहां उपलब्ध है?
Samsung Days Sale Samsung.com, Samsung Shop App और Samsung Experience Stores पर।
Samsung Days Sale में स्मार्टफोन कैटेगरी में सबसे बड़ा ऑफर क्या है?
Samsung Days Sale में Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का 512GB वर्जन 256GB की कीमत में मिलेगा।
Samsung Days Sale में क्या TV खरीदने पर कोई बंडल ऑफर है?
Samsung Days Sale में चुनिंदा TVs के साथ फ्री Soundbar या दूसरा TV मिल सकता है।
Samsung Days Sale में होम अप्लायंसेज पर क्या छूट मिल रही है?
Samsung Days Sale में फ्रिज पर 49% तक, वॉशिंग मशीन पर 50% तक की छूट और लंबी वारंटी।
Samsung Days Sale में EMI और बैंक ऑफर मिलेंगे?
हां, Samsung Days Sale में EMI 890 रुपये से शुरू और HDFC/ICICI कार्ड्स पर 25,000 रुपये तक कैशबैक।