Samsung ने हाल ही भारतीय बाजार में एक नया फ्लिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 7 लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर Motorola Razr 60 Ultra और Infinix Zero Flip से हो रही है।
Photo Credit: Samsung/Motorola/Infinix
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE vs Motorola Razr 60 Ultra vs Infinix Zero Flip
ऑपरेटिंग सिस्टम
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8 पर काम करता है। वहीं Infinix Zero Flip एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Motorola Razr 60 Ultra एंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI पर चलता है।
कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE के रियर में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं Infinix Zero Flip के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि Motorola Razr 60 Ultra के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअप
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Infinix Zero Flip में 4,720mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Motorola Razr 60 Ultra में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपये है।
Infinix Zero Flip के 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।
Motorola Razr 50 का 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 99,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है।
Infinix Zero Flip में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है।
Motorola Razr 60 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन