अगर आपका बजट 20 हजार रुपये के करीब है और अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Pad Go में 11.35 इंच की डिस्प्ले है।
अगर आपका बजट 20 हजार रुपये के करीब है और अपने लिए कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। इस लिस्ट में Lenovo Tab M10 5G, OnePlus Pad Go, Samsung Galaxy Tab A9+, Redmi Pad Pro से लेकर Honor Pad X9 शामिल हैं। यहां हम आपको 20 हजार रुपये के बजट में आने वाले टैबलेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lenovo Tab M10 5G
Lenovo Tab M10 5G में10.61 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले पैनल में टीयूवी आई केयर सर्टिफिकेश दिया गया है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 7,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान करती है। यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट से लैस है। कैमरा सेटअप के लिए इस टैबलेट के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Lenovo Tab M10 5G के 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ई-कॉमर्स साइट Amazon 16,999 रुपये है।
OnePlus Pad Go
OnePlus Pad Go में 11.35 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2408x1720 पिक्सल है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। कैमर सेटअप के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट ओएस के मामले में एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसमें 8,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। OnePlus Pad Go के 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Croma पर 17,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Tab A9+
Samsung Galaxy Tab A9+ में 11.00 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। कैमर सेटअप के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट ओएस के मामले में एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इसमें 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy Tab A9+ के 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 19,018 रुपये है।
Redmi Pad Pro
Redmi Pad Pro में 12.10 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560x1600 पिक्सल है। इसमें MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। कैमर सेटअप के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट ओएस के मामले में एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसमें 10 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। Redmi Pad Pro के 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 19,999 रुपये है।
Honor Pad X9
Honor Pad X9 में 12.10 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560x1600 पिक्सल है। इस टैबलेट में Snapdragon 685 4G चिपसेट दिया गया है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट ओएस के मामले में एंड्रॉयड 143पर काम करता है। इसमें 7,250 एमएएच की बैटरी दी गई है। Honor Pad X9 के 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 13,999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन