Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह नया फोन Galaxy M21 का ही सक्सेसर होगा, जिसे दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। यह वह मॉडल भी प्रतीत होता है जिसे पहले Samsung Galaxy M21 Prime Edition के रूप में स्पॉट किया गया था। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन को अपनी Galaxy M सीरीज़ के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक दे सकता है, जो कि One UI Core वर्ज़न पर काम करेगा।
91Mobiles ने टिप्सटर ईशान अग्रवाल के कॉलेब्रेशन में Samsung Galaxy M21 2021 Edition के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन
लीक किए हैं। यह फोन गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट पर मॉडल नंबर SM-M215G के साथ लिस्ट हुआ था। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वही मॉडल नंबर है, जिसे इससे पहले गैलेक्सी एम21 प्राइम एडिशन के तौर पर स्पॉट किया गया था। प्रतीत होता है कि सैमसंग स्मार्टफोन का मोनिकर बदल सकती है, लेकिन इंटरनली यह फोन प्राइम एडिशन मॉडल जैसा ही रह सकता है।
Samsung Galaxy M21 2021 Edition specifications (expected)
टिप्सटर ईशान अग्रवाल का हवाला देते हुए 91Mobiles की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी एम21 2021 एडिशन हार्डवेयर के लिहाज़ से ऑरिज़न
Samsung Galaxy M21 फोन के समान हो सकता है। हालांकि, फोन को लेकर कहा गया है कि यह एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 Core पर काम करेगा। जबकि गैलेक्सी एम21 फोन Android 10 आधारित One UI 2.0 के साथ आया था।
लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy M21 2021 Edition फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, बिल्कुल पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एम21 फोन की तरह। इसके साथ ही फोव में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
साथ ही Samsung अपने इस हैंडसेट में 6,000 एमएएच की बैटरी दे सकता है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी गैलेक्सी एम21 की तरह।
सैमसंग गैलेक्सी एम21 की
कीमत भारत में 13,499 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है।