Flipkart Big Saving Days Sale की शुरुआत हो चुकी है और यह सेल शनिवार, 27 जून तक चलेगी। पिछले कुछ महीनों से कोरोनावायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लगा हुआ था, जो पिछले कुछ हफ्तों से खुलना शुरू हो गया है। हालांकि मॉल और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर अभी भी कुछ पाबंदिया लगी हुई हैं। ऐसे में फ्लिपकार्ट द्वारा शुरू की गई यह बड़ी सेल ग्राहकों के ऑनलाइन शॉपिंग का तम्ननाओं को पूरी कर सकती हैं। सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदारों के लिए भी कई बेहतरीन डील्स की पेशकश की जा रही हैं। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल में
Samsung Galaxy A80,
Vivo Z1x,
iQoo 3,
Google Pixel 3A Series समेत कई स्मार्टफोन की कीमत में छूट के साथ ईएमआई, एक्सचेंज बोनस और बैंक डिस्काउंट जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं।
Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान, यूज़र्स HDFC बैंक कार्ड के जरिए स्मार्टफोन खरीद कर स्मार्टफोन को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट पर खरीद सकते हैं। यह छूट किश्त विकल्प चुनने पर भी मिलेगी। कुछ स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स की पेशकश भी की जा रही है। हम यहां आपके लिए सैमसंग गैलेक्सी ए80, आइकू 3, ओप्पो ए9 (2020) समेत 5 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स लेकर आए हैं। इन स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के दौरान कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A80
सैमसंग गैलेक्सी ए80 को कंपनी ने पिछले साल 41,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया था। भले ही इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर न हो, लेकिन स्मार्टफोन सक्षम Snapdragon 730 प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका यूनिक रोटेटिंग कैमरा है। Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान
Samsung Galaxy A80 स्मार्टफोन 21,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में ग्राहकों को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + टाइम-ऑफ-फ्लाइट 3डी डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है, जो पलट कर सेल्फी कैमरा सेटअप की तरह भी काम करता है। भारी छूट के साथ यह बेशक एक अच्छी डील है, लेकिन इस लिस्ट को बनाते समय तक यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर अनुपलब्ध दिखाई दे रहा था।
iQOO 3
भारत में आइकू का पहला स्मार्टफोन, जो खास तौर पर गेमर्स के लिए बना है, iQOO 3 लॉन्च के बाद बहुत जल्दी कम दाम में बिकने लगा है। हाल ही में कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। अब Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान ग्राहक
iQoo 3 को 2,000 रुपये की छूट के साथ 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट में 34,990 रुपये की शुरुआती कीमत में ही लिस्ट किया गया है, लेकिन इसमें 2,000 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट ऑफर है। पेमेंट वाले पेज में आने के बाद इसकी कीमत में अपने आप 2,000 रुपये कम हो जाएगी। जैसा कि हमने बताया एचडीएफसी कार्ड और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा कर इसे और कम कीमत में खरीदा जा सकता है। iQoo 3 को Snapdragon 865 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, गेमिंग टच बटन, और 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।
Vivo Z1x
वीवो ज़ेड1एक्स भी सेल के दौरान कम कीमत में मिल रहा है। स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी मॉडल अकसर 16,990 रुपये में बेचा जाता है, लेकिन सेल में ग्राहक इसे 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसका 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
Vivo Z1x की मुख्य खासियत इसमें शामिल Snapdragon 712 चिपसेट, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500 एमएएच बैटरी है।
Oppo A9 (2020)
Flipkart के अनुसार, सेल के दौरान
Oppo A9 (2020) को ग्राहक 3,000 रुपये की छूट के साथ 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके बाद फोन का सीधा 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम वेरिएंट आता है, जो इस समय 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन की खासियत 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअर और 5,000mAh बैटरी है।
Google Pixel 3a and Pixel 3a XL
Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान ग्राहक
Google Pixel 3a सीरीज़ के फोन को 15,000 रुपये तक की छूट में खरीद सकते हैं। यदि आप गूगल पिक्सल फोन के फोन हैं और फोटोग्राफी का शौक रखते हैं या स्टॉक एंड्रॉयड फोन आपकी प्राथमिक्ता है तो यह सीरीज़ आपके लिए हैं। गूगल पिक्सल 3ए को ग्राहक 39,999 रुपये के बजाय 29,999 रुपये कीमत में खरीद कसते हैं। इसके अलावा Pixel 3a XL को भी कम कीमत में लिस्ट किया गया है, लेकिन गैलेक्सी ए80 की तरह यह फोन भी अनुपलब्ध है। Google Pixel 3a में Snapdragon 670 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 12.2 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। भले ही यह सिंगल कैमरा हो, लेकिन गूगल का सबसे बड़ा हथियार उसका कैमरा ऐप और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन है।