OnePlus Independence Day Sale: OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 के सभी वेरिएंट्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए 2,250 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Independence Day Sale: 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक सभी डिवाइसेज पर ऑफर्स व डील्स
OnePlus ने 31 जुलाई 2025 से अपनी Independence Day Sale का आगाज कर दिया है, जिसमें कंपनी के पूरे इकोसिस्टम पर भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध हैं। इस सेल में OnePlus के स्मार्टफोन, जैसे OnePlus 13 Series, Nord 5, Nord CE 5 और नए टैबलेट OnePlus Pad Lite समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं। सेल Amazon, Flipkart, Myntra, Blinkit, OnePlus.in सहित देश के प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी एक साथ चल रही है। OnePlus Pad Lite की ओपन सेल 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जो अफोर्डेबल टैबलेट खरीदने वालों के लिए एक बड़ा अवसर है।
फ्लैगशिप OnePlus 13 सीरीज, जिसमें OnePlus 13 और 13R शामिल हैं, पर इस सेल में कई खास ऑफर्स चल रहे हैं। OnePlus 13 पर 7,000 रुपये तक का सीधा प्राइस ड्रॉप है और 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 9 महीने तक नो कॉस्ट EMI के साथ 11 महीने के पेपर फाइनेंस ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा Easy Upgrades प्रोग्राम के तहत ICICI बैंक कार्ड यूजर्स सिर्फ 65% कीमत देकर फोन खरीद सकते हैं, जिसमें 35% का ‘Assured Buyback' भी शामिल है।
वहीं, OnePlus 13s पर 18 अगस्त से 31 अगस्त तक 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। साथ ही चुनिंदा बैंकों पर 5,000 रुपये तक की बैंक छूट मिलेगी। हालांकि, ध्यान रखें कि एक्सचेंज और बैंक ऑफर में से किसी एक का फायदा उठाया जा सकता है। इसके साथ ही सभी वेरिएंट्स पर 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक नो कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेंगे।
OnePlus 13R की कीमत लिमिटेड समय के लिए वेरिएंट के अनुसार घटाई गई है, जिसमें 16GB + 512GB मॉडल पर 5,000 रुपये और 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन पर 3,000 रुपये की छूट है। यह ऑफर 17 अगस्त तक मिलेगा। इसके बाद 31 अगस्त तक 16GB + 512GB वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट जारी रहेगी। 18 से 31 अगस्त के दौरान सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, जबकि 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI व सभी वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (बैंक और एक्सचेंज ऑफर क्लव नहीं होंगे) जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे।
OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 के सभी वेरिएंट्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए 2,250 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। दोनों डिवाइसेज पर 6 महीने तक नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी शामिल होगा, साथ में पेपर फाइनेंस के जरिए 9 से 11 महीने तक आसान किस्तों में भुगतान संभव है।
OnePlus Buds 4 पर 500 रुपये का डिस्काउंट, Bullets Wireless Z3 पर 150 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और OnePlus Buds Pro 3 पर 2,000 रुपये का प्राइस कट व 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक ऑफ मिलेगा। इसके अलावा Nord Buds 3 Pro, Buds 3, Nord Buds 3, Nord Buds 2r और Bullets Wireless Z2 समेत कई अन्य ऑडियो एक्सेसरीज पर भी सेल के दौरान डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होंगे।
OnePlus Independence Day Sale 1 अगस्त से शुरू होगी और 31 अगस्त तक डिवाइसेज पर कोई-न-कोई ऑफर रहेगा।
7,000 रुपये तक का सीधा प्राइस ड्रॉप और 9 महीने की नो कॉस्ट EMI।
18-31 अगस्त के बीच 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या चुनिंदा बैंकों पर 5,000 रुपये बैंक छूट (दोनों साथ नहीं)।
16GB+512GB पर 5,000 रुपये और 12GB+256GB पर 3,000 रुपये की छूट 17 अगस्त तक, फिर एक्सचेंज और बैंक ऑफर अलग-अलग मिलेंगे।
नहीं, दोनों ऑफर एक साथ नहीं लिए जा सकते—किसी एक का फायदा चुनें।
सभी वेरिएंट्स पर 2,250 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI और पेपर फाइनेंस।
OnePlus Pad Lite की ओपन सेल 1 अगस्त दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी चैनल्स पर।
500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर।
150 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, चुनिंदा बैंकों के साथ।
2,000 रुपये का डायरेक्ट प्राइस कट और 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक ऑफर।
Amazon, Flipkart, Myntra, Blinkit, OnePlus.in, Croma, Reliance Digital, Vijay Sales और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स पर।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन