OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को दस्तक देगा। फोन इससे पहले आए OnePlus 13R का सक्सेसर मॉडल होगा।
Photo Credit: Amazon
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को दस्तक देगा।
OnePlus 15R लॉन्च भारत में 17 दिसंबर को होने जा रहा है। फोन को लेकर काफी दिनों से एक हाइप देखने को मिल रहा है। यह फोन अपने कॉम्पेक्ट साइज के साथ मिलने वाले धांसू फीचर्स को लेकर चर्चा में है। फोन के कई अहम फीचर्स का खुलासा कंपनी कर चुकी है जिसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट समेत 32 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा भी शामिल है। लेकिन रियर कैमरा को लेकर एक निराश करने वाला अपडेट सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि फोन के रियर कैमरा को कंपनी डाउनग्रेड कर सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को दस्तक देगा। फोन इससे पहले आए OnePlus 13R का सक्सेसर मॉडल होगा। फ्रंट कैमरा को लेकर हाल में कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि यह 32 मेगापिक्सल के एडवांस्ड सेल्फी कैमरा से लैस होगा। लेकिन इसके ठीक बाद एक पॉपुलर सोर्स की ओर से लीक आ रहा है कि रियर कैमरा स्पेसिफिकेशंस यूजर्स को निराश कर सकते हैं। वनप्लस क्लब की ओर से फोन के रियर कैमरा सेटअप में टेलीफोटो कैमरा शामिल नहीं किया गया है। पोस्ट के अनुसार, यहां 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जिसके साथ में सिर्फ 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलने वाला है।
OnePlus 15R camera
— OnePlus Club (@OnePlusClub) December 13, 2025
• 50MP IMX906 Main
• 8MP IMX355 Ultrawide
• 32MP GC32E2 Front
DetailMax Engine support, 4K 120fps video recording and 4K 30fps video recording with auto focus on front camera. pic.twitter.com/kWcriIBX76
OnePlus 15R का रियर कैमरा सेटअप, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, केवल दो कैमरा लेंस के साथ आने वाला है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 1/1.56 इंच सेंसर होगा। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड एंगल लेंस ही मिलने वाला है। यहां पर टेलीफोटो कैमरा को कंपनी हटाने जा रही है। कई फैंस के लिए यह अपडेट निराश करने वाला हो सकता है क्योंकि पुराने मॉडल OnePlus 13R में कंपनी ने टेलीफोटो लेंस भी शामिल किया था जो कि 50 मेगापिक्सल का था।
OnePlus 15R में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट बताया गया है जो 120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन में नया DetailMax Engine भी मिलेगा जो बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अनुभव देगा। वहीं 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दमदार फीचर्स के साथ आने वाला है जो 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन में 7,400mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। लॉन्च से पहले कंपनी इसके कई और खास फीचर्स रिवील कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन