अक्टूबर की शुरुआत के साथ देश में त्योहारी सीज़न भी दस्तक दे देता है और यही मौका होता है, जब अधिकतर ब्रांड्स अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करते हैं। कुछ ऐसा ही स्मार्टफोन कंपनियों के साथ भी है। Realme, Xiaomi, Samsung, Vivo समेत कई स्मार्टफोन ब्रांड इस सीज़न के इंतज़ार में थे और अब, जब सीज़न शुरू हो गया है, तो आप आने वाले दिनों में Realme 7i, Vivo V20 सीरीज़, OnePlus 8T, Mi 10T सीरीज़ के साथ और भी कई स्मार्टफोन देखने वाले हैं। यदि आप भी इस फेस्टिव सीज़न में अपने या अपने प्रियजनों के लिए एक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो हम आपको आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं।
शुरू करने से पहले आपको यह भी याद दिला दें कि Flipkart और Amazon अपने प्लेटफॉर्म पर साल की सबसे बड़ी सेल - क्रमश:
The Big Billion Days और
Great Indian Festival की शुरुआत करने वाले हैं, जहां इन फोन की पहली बार बिक्री की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि अमेज़न सेल की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। हालांकि अमेज़न प्राइम सदस्यों के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो जाएगी।
Upcoming Launch of October 2020
Realme 7i
Realme 7i स्मार्टफोन को भारत में
7 अक्टूबर यानी कल लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें, यह रियलमी फोन भारत से पहले इंडोनेशिया में Realme 7 के बदले हुए अवतार के रूप में लॉन्च किया जा चुका है। रियलमी 7आई की भारतीय कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि यह इंडोनेशिया में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के आसपास ही होगी। इंडोनेशिया में Realme 7i की कीमत IDR 3,199,000 (करीब 15,800 रुपये) है। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
रियलमी 7आई एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का होल-पंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। Realme 7i चार रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। Realme ने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy F41
Samsung Galaxy F41 भारत में
8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 का फ्लिपकार्ट पेज बीते हफ्ते लाइव हुआ था, जो
खुलासा करता है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में Samsung का सिंगल टेक फीचर शामिल होगा। सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। यह सुपर एमोलेड डिस्प्ले, इनफिनिटी यू डिज़ाइन और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन को शाम साढ़े 5 बजे लॉन्च किया जाएगा।
ट्विटर पर एक ज्ञात टिपस्टर द्वारा साझा किए गए स्कीमैटिक्स ने संकेत दिए थे कि सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और सिंगल स्पीकर होगा। टिपस्टर ने कहा था कि फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रैम और स्टोरेज पर आधारित इसके दो वेरिएंट होंगे। इसके अलावा, Galaxy F41 को तीन रंग विकल्पों - ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में पेश किया जा सकता है। अफवाहों की माने तो यह फोन Samsung Galaxy M31 का रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है, क्योंकि आगामी फोन का स्कीमैटिक्स गैलेक्सी एम31 के काफी समान दिखता है। यह भी माना जा रहा है कि एफ-सीरीज़ के फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच होगी।
Vivo V20
Vivo V20 भारत में
13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। Vivo V20 की भारत में कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल गुप्त रखी गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है। नया वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करेगा। वीवो वी20 पर 128 जीबी स्टोरेज शामिल होगी। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलेगा। इसमें 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।
Vivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 वाट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएग। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसकी मोटाई 7.38 एमएम और वज़न 171 ग्राम होगा।
OnePlus 8T
वनप्लस 8टी को
14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ कंपनी अपने
ईयरबड्स भी पेश करेगी। इवेंट शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जिसको OnePlus India वेबसाइट पर लाइव दिया जाएगा। फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई लीक्स मिल चुके हैं।
कंपनी ने इसके कई फीचर्स की पुष्टि भी खुद से कर दी है। OnePlus 8T ऑक्सीज़नओएस 11 के साथ आएगा। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस होगा और साथ ही लीक्स के ज़रिए यह भी पता चला है कि फोन में अधिकतम 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। वनप्लस 8टी क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus 8T में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो कि 39 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर देगी और महज 15 मिनट में यह फोन 58 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।
Mi 10T and Mi 10T Pro
Mi 10T और
Mi 10T Pro फोन
15 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो रहे हैं। यह इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इन फोन को ग्लोबल स्टेज पर पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत क्रमश: 499 यूरो (लगभग 43,000 रुपये) और 599 यूरो (लगभग 51,700 रुपये) है। भारत में भी फोन की कीमत इसी कीमत के आसपास होनी चाहिए।
मी 10टी और मी 10टी प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलते हैं। दोनों में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,440 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस आता है। दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी से लैस हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर को छोड़ दोनों के सेटअप और सेल्फी कैमरा एक जैसे हैं। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है और प्रो वेरिएंट में 108-मेगापिक्सल। इसके अलावा दोनों फोन के बैक सेटअप में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए ये 20 मेगापिक्सल के फ्रंट सेंसर से लैस आते हैं। दोनों फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Apple iPhone 12 Series
iPhone 12 के 13 अक्टूबर को एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि, लीक्स में iPhone 12 Mini की जानकारी भी मिल चुकी है, जो इस सीरीज़ का चौथा फोन होगा और सबसे लाइट वर्ज़न होगा। यूं तो फिलहाल सभी मॉडल्स की
ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हाल ही में iPhone 12 Pro Max के
स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया था, जिसके मुताबिक, आईफोन 12 प्रो मैक्स फोन में बड़ा 6.7 इंच ओलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। आईफोन 12 प्रो मैक्स के डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
आईफोन 12 प्रो मैक्स में A14 बायोनिक चिपसेट शामिल होने का दावा है। यह भी दावा किया जा चुका है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा इसके साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और टेलीफोटो शूटर दिया जाएगा। इसके कैमरा सेटअप में LiDAR सेंसर भी शामिल होगा। iPhone 12 Pro Max मॉडल में सबसे लम्बी बैटरी लाइफ दी जा सकती है, जो कि आईफोन 11 मैक्स की तुलना में दो घंटे ज्यादा चलेगी। इसकी शुरुआती कीमत अमरिका में 1,099 डॉलर (लगभग 80,600 रुपये) हो सकती है।
Upcoming sale on Flipkart, Amazon season sale
Motorola Razr 5G
Motorola Razr 5G स्मार्टफोन को
भारत में लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसकी सेल 12 अक्टूबर से सभी रीटेल स्टोर्स और Flipkart पर शुरू होगी। नया फोन 5जी सपोर्ट करता है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ आता है। मोटोरोला रेज़र 5जी फोन में 6.2 इंच फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोल्डेबल फोन एक अलग “Quick View” डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें आप नोटिफिकेशन आदि को देख सकते हैं। इसके अलावा मोटोरोला रेज़र 5जी फोन में मेटल और ग्लास बॉडी दी गई है, जो कि 3D ग्लास और 7000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बना है।
मोरोटोला रेज़र 5जी फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 1,24,999 रुपये तय की गई है। Motorola Razr 5G फोन पोलिश ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई थी।
Samsung Galaxy S20 FE
सैमसंग ने आज यानी 6 अक्टूबर को सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई स्मार्टफोन को
लॉन्च किया है। यह सैमसंग स्मार्टफोन 16 अक्टूबर से Amazon पर उपलब्ध होगा। फोन को Samsung Galaxy S20 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लाइट वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस20 एफई हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल, वायरलेस चार्जिंग और एक्सीनॉस 990 चिपसेट से लैस है और प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S20 FE के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन क्लाउड रेड, क्लाउड लेवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट रंग में मिलेगा। Samsung Galaxy S20 FE की प्री-बुकिंग कराने पर 8,000 रुपये तक का फायदा होगा।
Poco C3
Poco C3 को भी आज यानी 6 अक्टूबर को भारत में
लॉन्च किया गया है। पोको सी3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एचडी+ डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। फोन के स्टोरेज पर आधारित दो और रंगों पर आधारित तीन वेरिएंट हैं। Poco C3 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है।
Poco C3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का दाम 7,499 रुपये है। ग्राहक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Poco का कहना है कि मौज़ूदा कीमत लॉन्च ऑफर के तहत है। पूरी उम्मीद है कि त्योहारी सीज़न के बाद पोको सी3 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत बढ़ेगी। स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ग्रीन रंग में मिलेगा। Poco C3 की सेल फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से शुरू होगी।