Vivo V20 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 2,000 रुपये सस्ती हो गई है। यह फोन अब Flipkart और Amazon के माध्यम से अब 22,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वीवो वी20 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था और अब जाकर इसकी कीमत में कटौती की गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दिसंबर महीने में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ रिफ्रेश किया था। दोनों ही फोन एक जैसे ही डिज़ाइन और 44 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस हैं।
Vivo V20 price in India, availability
Vivo V20 स्मार्टफोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये
लॉन्च के वक्त पेश की गई थी और इसका 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 27,990 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, अब कीमत में हुई कटौती के बाद फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 22,990 रुपये हो गई है, जबकि 256 जीबी वेरिएंट 25,490 रुपये के साथ लिस्ट है। यह फोन दो रंग विकल्पों में आता है - मिडनाइट जैज़ और सनसेट मेलोडी।
Flipkart पर भी फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,990 लिस्ट है, लेकिन इस खबर को लिखते हुए फोन आउट-ऑफ स्टॉक था। यह कीमत Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है।
Vivo V20 specifications
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, नया डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटचओएस 11 पर चलेगा और इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। यह 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। वीवो ने वीवो वी20 पर 128 जीबी स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए सिम ट्रे के अंदर एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।
फोटो और वीडियो के लिए, Vivo V20 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.89 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ ही एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मिलता है। इसमें एफ/2.0 ऑटोफोकस लेंस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
Vivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा, वीवो वी20 में 7.38 एमएम मोटाई और 171 ग्राम वज़न है।