Samsung Galaxy Z Fold 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन कंपनी की ओर से ताजा लॉन्च है। फोल्डेबल स्मार्टफोन का अपना एक यूजरबेस है। लेकिन बहुत से लोग मानते हैं कि फोल्डेबल स्मार्टफोन इतने टिकाऊ नहीं होते हैं। फिर भी ये डिवाइसेज काफी महंगे होते हैं। तो इस मामले में Samsung Galaxy Z Fold 5 कितना खरा उतरता है। एक यू-ट्यूबर ने इसका ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया, यानि कि फोन को हद तक ठोक-पीट, और तोड़-मरोड़कर देखा, और इसके टिकाऊपन की जांच की। नतीजे आप भी जानना चाह रहे होंगे। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन ने ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया है। JerryRigEverything नामक YouTuber ने फोन की मजबूती परखने के लिए इसे कई टेस्ट से गुजारा। इसका वीडियो भी यू-ट्यूबर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन को स्क्रैच टेस्ट, डस्ट फोल्डिंग टेस्ट, और बर्न टेस्ट से गुजारा गया है। इन सभी टेस्ट से गुजरने के बाद भी फोन नॉर्मल तरीके से काम करता रहा। देखें ये वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फोन को अलग अलग लेवल पर परखा गया है। सबसे रोचक टेस्ट इसका बेंड टेस्ट रहा। फोन को उल्टी दिशा में मोड़ने पर भी यह टिका रहा। जबकि इस टेस्ट में कथित तौर पर
Google Pixel Fold और
Motorola Razr+ जैसे डिवाइसेज भी दम तोड़ चुके हैं। लेकिन Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन इस टेस्ट में खरा उतरता है और अंत तक टिका रहता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डिवाइस कहीं से टूटा नहीं, और न ही इसमें कोई बड़ा क्रैक आया। कुल मिलाकर कहें तो फोन काफी मजबूत निकल कर आता है। तो अगर आप भी सोचते हैं कि फोल्डेबल फोन टिकाऊ नहीं होते हैं, तो सैमसंग का ये फोन इस तथ्य को गलत साबित करने में कामयाब होता है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 Specifications
डुअल-सिम (नैनो या नैनो+ईसिम) Galaxy Z Fold 5 फोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर चलता है और सैमसंग का कहना है कि फोन को चार OS अपग्रेड और पांच साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे। यह 7.6-इंच QXGA+ (2,176 x 1,812 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले से लैस है, जिसमें एक अडेप्टिव रिफ्रेश रेट है, जो 1Hz और 120Hz के बीच खुद बदलेगा। इसकी पिक्सल डेनसिटी 374ppi और आस्पेक्ट रेशियो 12.6:18 है।
हैंडसेट में एक बाहरी 6.2-इंच फुल-एचडी+ (2,316 x 904 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें अडेप्टिव रिफ्रेश रेट 48Hz और 120Hz के बीच बदलता है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 412ppi और आस्पेक्ट रेशियो 23.1:9 है। नए गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 गैलेक्सी में Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटो और वीडियो के लिए, Galaxy Z Fold 5 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल वाइड कैमरा शामिल है। इसके साथ f/2.2 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, OIS और f/2.4 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल किया गया है।