Motorola ने गुरुवार को अपनी नई Moto G7 सीरीज़ से पर्दा उठाया। कंपनी ने ब्राज़ील में आयोजित एक इवेंट में मोटो जी7 सीरीज़ के चार स्मार्टफोन को पेश किया। हम बात कर रहे हैं Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power की। ये हैंडसेट पूरे दिन की बैटरी लाइफ और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के दावे के साथ आते हैं। मोटोरोला के लिए मोटो जी7 पर बड़ा दांव है, क्योंकि बीते साल कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में कुछ खास नहीं कर पाई थी। Motorola के मुताबिक, नए फोन की बिक्री सबसे पहले ब्राज़ील और मैक्सिको से शुरू होगी। इसके बाद भारत लाया जाएगा।
देखा जाए तो साल 2019 में Moto G7 सीरीज़ स्मार्टफोन की दुनिया में पहली बड़ी एंट्री है। ज़्यादातर कंपनियां मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में अपने पोर्टफोलियो का खुलासा करेगीं। दक्षिण कोरियाई सैमंसग ने हाल ही अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन Galaxy M20 और Galaxy M10 मार्केट में उतारे थे। सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज़ की सीधी भिड़ंत Moto G7 सीरीज़ से होगी।
Moto G7 सीरीज़ की कीमत और उपलब्धता
Motorola के मुताबिक,
Moto G7 की कीमत 299 डॉलर (करीब 21,300 रुपये) है और
Moto G7 Plus का दाम 299.99 यूरो (करीब 24,500 रुपये) रखा गया है।
Moto G7 Power को 249 डॉलर (करीब 17,800 रुपये) और
Moto G7 Play को 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) में बेचा जा रहा है। कंपनी ने मोटो जी7 सीरीज़ को भारत लाए जाने के बारे कुछ साफ नहीं बताया है। सिर्फ इतना कहा है कि सबसे पहले Moto G7 Power को लाया जाएगा।
मोटो जी7, मोटो जी7 प्लस, मोटो जी7 प्ले और मोटो जी7 पावर एंड्रॉयड पाई पर चलेंगे। ये सारे हैंडसेट डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं। Moto G7 सीरीज़ स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई सपोर्ट और अन्य कनेक्टिविटी विकल्प के साथ आएंगे।
Moto G7 स्पेसिफिकेशन
मोटो जी7 में 6.24 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2270 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। यह डुअल-सिम फोन 3000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G7 डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Moto G7 Plus स्पेसिफिकेशन
मोटो जी7 प्लस में मोटो जी7 की तरह 6.24 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2270 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए Motorola ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (एफ/ 1.7) का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2) का। डुअल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto G7 Power स्पेसिफिकेशन
Moto G7 Power में मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस से छोटी स्क्रीन है। यह 6.2 इंच के एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है। मोटो जी7 पावर की सबसे अहम खासयित है 5,000 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 55 घंटे तक साथ निभाएगी। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। Motorola के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Moto G7 Play स्पेसिफिकेशन
यह सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है। Moto G7 Play में 5.7 इंच का मैक्स विज़न स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले एचडी+ (720x1512 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Moto G7 Play 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।