Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play एक दूसरे से कितने अलग?

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play एक दूसरे से कितने अलग हैं। जानिए।

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play एक दूसरे से कितने अलग?

Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play एक दूसरे से कितने अलग?

ख़ास बातें
  • Moto G7 में है 5,000 एमएएच की बैटरी
  • Moto G7 की कीमत 299 डॉलर (करीब 21,300 रुपये) है
  • Moto G7 Play की कीमत है 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये)
विज्ञापन
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने 7 फरवरी 2019 यानी गुरुवार को ब्राज़ील में आयोजित इवेंट के दौरान Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। मोटो जी7, मोटो जी7 प्लस, मोटो जी7 पावर और मोटो जी7 प्ले के स्पेसिफिकेशन तो वैसे अलग-अलग हैं लेकिन इनमें कुछ समानताएं भी हैं जैसे कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आते हैं। ये हैंडसेट पूरे दिन की बैटरी लाइफ और बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के दावे के साथ आते हैं। आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play एक दूसरे से कितने अलग हैं।
 

Moto G7 बनाम Moto G7 Plus बनाम Moto G7 Power बनाम Moto G7 Play की कीमत

मोटो जी7 की कीमत 299 डॉलर (करीब 21,300 रुपये) है, Moto G7 Power को 249 डॉलर (करीब 17,800 रुपये) और Moto G7 Play की कीमत 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) है। Moto G7 Plus का दाम 299.99 यूरो (करीब 24,500 रुपये) रखा गया है, बता दें कि यह स्मार्टफोन केवल चुनिंदा क्षेत्रों में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने मोटो जी7 सीरीज़ को भारत लाए जाने के बारे कुछ साफ नहीं बताया है। सिर्फ इतना कहा है कि सबसे पहले Moto G7 Power को लाया जाएगा।

Motorola ने घोषणा की है कि Moto G7 स्मार्टफोन को सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट, Moto G7 Plus को इंडिगो, स्टारी ब्लैक, फाइन गोल्ड, Moto G7 Play को इंडिगो और वीवा रेड तो वहीं Moto G7 Power को ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा।
 

Moto G7 vs Moto G7 Plus vs Moto G7 Power vs Moto G7 Play के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला ब्रांड के चारों फोन एंड्रॉयड पाई, डुअल-सिम स्लॉट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फेस अनलॉक, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आते हैं। Moto G7 Play में 5.7 इंच का मैक्स विज़न स्क्रीन दी गई है। मोटो जी7 प्ले के अलावा अन्य सभी वेरिएंट 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। Moto G7 और Moto G7 Plus का स्क्रीन रिजॉल्यूशन (1080x2270 पिक्सल) है। तो वहीं, Moto G7 Power में डिस्प्ले एचडी+ (720x1512 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला है। चारों स्मार्टफोन 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आते हैं।

Moto G7 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर तो वहीं अन्य सभी मॉडल स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट से लैस हैं। मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। Moto G7 Play में 2 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और Moto G7 Power में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G7 डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Moto G7 Plus में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (एफ/ 1.7) का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2) का। डुअल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Moto G7 Power में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Moto G7 Play 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

मोटो जी7 पावर में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है, अन्य सभी मॉडल 3,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं। सभी स्मार्टफोन जीपीएस सपोर्ट के साथ आते हैं। मोटो जी7 प्लस में केवल यूजर को ब्लूटूथ वर्जन 5.0 मिलेगा तो वहीं अन्य सभी मॉडल ब्लूटूथ वर्जन 4.2 के साथ आते हैं।

मोटोरोला मोटो जी7 प्ले बनाम मोटोरोला मोटो जी7 पावर बनाम मोटोरोला मोटो जी7 प्लस बनाम मोटोरोला मोटो जी7

  मोटोरोला मोटो जी7 प्ले मोटोरोला मोटो जी7 पावर मोटोरोला मोटो जी7 प्लस मोटोरोला मोटो जी7
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.706.206.206.20
रिज़ॉल्यूशन720x1512 पिक्सल720x1520 पिक्सल1080x2270 पिक्सल1080x2270 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास--
आस्पेक्ट रेशियो19:919:919:919:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-403--
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
रैम2 जीबी3 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज32 जीबी32 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)128512256128
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)12-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.25-micron)16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशएलईडीएलईडीदोहरी एलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron)8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron)12-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.25-micron)8-मेगापिक्सल (1.12-micron)
फ्रंट फ्लैशएलईडी---
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहांहां
सिम की संख्या2222
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. New OTT Release : लापता लेडीज.. क्रैक.. रणनीति… किस ओटीटी पर क्‍या नया? जानें
  2. Vivo X100 Ultra, Vivo S19 Pro आया 3C ऑथोरिटी पर नजर, जानें क्या होगा खास
  3. मंगल ग्रह पर मकड़‍ियों का झुंड! ESA की इस तस्‍वीर का क्‍या है सच? जानें
  4. Whatsapp ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में कहा, एन्क्रिप्शन हटाने पर मजबूर किया, तो छोड़ देंगे भारत
  5. Samsung लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल अल्ट्रा स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 Ultra!, जानें सबकुछ
  6. IIT Delhi Placement : 5 साल में IIT दिल्‍ली के 22% स्‍टूडेंट्स का नहीं हुआ प्‍लेसमेंट, क्‍या रहा पैकेज? जानें
  7. Oppo A60 फोन लॉन्च हुआ 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  8. Philips ने लॉन्च किया 2K रिकॉर्डिंग वाला सिक्योरिटी कैमरा Philips 5000 Series Indoor 360 Degree, जानें कीमत
  9. Xiaomi Electric Scooter 4 Lite (2nd Gen) लॉन्च हुआ 9600mAh बैटरी, 25Km रेंज के साथ, जानें कीमत
  10. Honor 200 Lite 5G फोन 108MP कैमरा, 4500mAh बैटरी, 35W चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »