मोटोरोला ब्रांड ने गुरुवार को अपने Moto G7 Play हैंडसेट को लॉन्च किया था। मोटो जी7 सीरीज़ के इस नए मॉडल के बारे में अपने पुराने वेरिएंट की तुलना में 60 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है। इसके अलावा Moto G7 Play में ट्रेडिशनल डिस्प्ले नॉच और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस रियर कैमरा है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) है। इस वजह से मार्केट में Moto G7 Play की सीधी भिड़ंत Redmi Note 7 और Samsung Galaxy M20 से होगी।
हमने आपकी सुविधा के लिए स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत के आधार पर
Moto G7 Play की तुलना
Redmi Note 7 और
Samsung Galaxy M20 से की है।
Moto G7 Play बनाम Redmi Note 7 बनाम Samsung Galaxy M20 कीमत
अमेरिकी मार्केट में मोटो जी7 प्ले की कीमत 199 डॉलर (करीब 14,200 रुपये) है। स्मार्टपोन को सबसे पहले ब्राज़ील और मैक्सिको में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद भारत में लाए जाने की उम्मीद है। फोन डीप इंडिगो, स्टारी ब्लैक और फाइन गोल्ड रंग में मिलेगा।
चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए Redmi Note 7 की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 10,300 रुपये) है। इस दाम में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 12,400 रुपये) है। Xiaomi Redmi Note 7 के प्रीमियम वेरिएंट में 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज है और इसका दाम 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,500 रुपये) है। फोन ट्वाइलाइट गोल्ड, फैंटेसी ब्लू और ब्राइट ब्लैक रंग में मिलता है।
Samsung Galaxy M20 का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 10,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।
Moto G7 Play vs Redmi Note 7 vs Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशन
Moto G7 Play में 5.7 इंच का मैक्स विज़न स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले एचडी+ (720x1512 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Moto G7 Play 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी नोट 7 मीयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम मिलेगी। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल है।
सैमसंग गैलेक्स एम20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आने वाले इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा। सेल्फी के दीवानों के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस Samsung Galaxy M20 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।