Moto G7 Power, Samsung Galaxy M20, Asus ZenFone Max Pro M2: 5,000 एमएएच बैटरी वाले 'दमदार' स्मार्टफोन

आज हम आपको इस विषय में जानकारी देंगे कि भारतीय बाजार में ऐसे कौन-कौन से हैंडसेट मौजूद हैं जो 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं।

Moto G7 Power, Samsung Galaxy M20, Asus ZenFone Max Pro M2: 5,000 एमएएच बैटरी वाले 'दमदार' स्मार्टफोन

Moto G7 Power, Samsung Galaxy M20, Asus ZenFone Max Pro M2: 5,000 एमएएच बैटरी वाले 'दमदार' स्मार्टफोन

ख़ास बातें
  • Moto G7 Power में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का हुआ है इस्तेमाल
  • Samsung Galaxy M20 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है
  • 6.2 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है मोटोरोला वन पावर
विज्ञापन
दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन मार्केट में ढेरों मोबाइल होने की वजह से कंफ्यूजन होना आम बात है। ऐसे में आज हम अपने पाठकों को अपने लेख द्वारा इस विषय में जानकारी देंगे कि भारतीय बाजार में ऐसे कौन-कौन से हैंडसेट मौजूद हैं जो 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आते हैं। 15,000 रुपये से कम के बजट में आपको Asus, Samsung, Motorola और Panasonic समेत कई अन्य ब्रांड के ऐसे हैंडसेट मिल जाएंगे जो 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होंगे। हम साफ कर दें कि ये 5,000 एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
 

5,000 एमएएच बैटरी वाले दमदार स्मार्टफोन

Moto G7 Power

Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने कुछ दिनों पहले भारतीय बाजार में मोटोरोला जी7 पावर को लॉन्च किया है। Moto G7 Power की अहम खासियतों की बात करें तो हैंडसेट में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Motorola का दावा है कि Moto G7 Power 60 घंटे की बैटरी लाइफ देगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन मोटोरोला की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

मोटो जी7 पावर के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की भारत में कीमत 13,999 रुपये है। स्मार्टफोन सेरामिक ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री Flipkart पर होती है।

Moto G7 Power के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम वाला यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1570 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में मोटो डिस्प्ले फीचर है। फोन के डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू दिए गए हैं। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। Moto G7 Power में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

मोटो जी7 पावर के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।
 

Samsung Galaxy M20

सैमसंग ने पिछले माह भारत में अपनी नई Galaxy M-सीरीज़ के अंतर्गत Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को लॉन्च किया था। सैमसंग गैलेक्सी एम20 की अहम खासियत की बात करें तो 5,000 एमएएच की बैटरी हैंडसेट में जान फूंकने का काम करती है। इसके अलावा गैलेक्सी एम20 इनफिनिटी वी डिस्प्ले पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

भारत में Samsung Galaxy M20 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं इसका 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये में बेचा जाता है।

Samsung Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आने वाले इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा। सेल्फी के दीवानों के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस Samsung Galaxy M20 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
 

Asus Zenfone Max Pro M2

हैंडसेट निर्माता कंपनी असूस ने पिछले साल दिसंबर में Asus ZenFone Max Pro M2 (रिव्यू) और ZenFone Max M2 को भारत में लॉन्च किया था। जे़नफोन मैक्स प्रो एम2 की अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट नॉच से लैस बड़े डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ आता है।

भारत में असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम2 की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में मिलेगा। 16,999 रुपये में 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। यह फोन ब्लू और टाइटेनियम रंग में ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाता है।

Asus ZenFone Max Pro M2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल सिम (नैनो) वाले इस हैंडसेट में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। रैम के तीन विकल्प हैं- 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम।

Asus ZenFone Max Pro M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। रियर कैमरा सेटअप ईआईएस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। ZenFone Max Pro M2 में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रॉन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है।

इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। स्मार्टफोन के तीनों ही वेरिएंट 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। Asus ZenFone Max Pro M2 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 157.9x75.5x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।
 

Motorola One Power

मोटोरोला ने पिछले साल सितंबर में Motorola One Power (रिव्यू) को भारत में लॉन्च किया था। अहम खासियतों की बात करें तो मोटोरोला वन पावर में यूज़र को स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, डिस्प्ले नॉच और दो रियर कैमरे मिलेंगे। एंड्रॉयड वन परिवार का हिस्सा होने के कारण Motorola One Power को भविष्य में नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट मिलने की गारंटी है।

भारत में Motorola One Power की कीमत 13,999 रुपये है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स Flipkart पर बेचा जाता है।

Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 5000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।
 

Asus ZenFone Max Pro M1

असूस के जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 स्मार्टफोन की कीमत में पिछले माह कटौती की गई थी। Asus ZenFone Max Pro M2 के अलावा ZenFone Max Pro M1 भी 5,000 एमएएच बैटरी से लैस है। कीमत में कटौती के बाद भारतीय बाजार में अब असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से हैंडसेट को खरीदा जा सकता है।

Asus ZenFone Max Pro M1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।  ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।

Asus ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।

असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।
 

Panasonic Eluga Ray 700

पैनासोनिक एलुगा सीरीज़ का स्मार्टफोन पैनासोनिक एलुगा रे 700 भी 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है। यह हैंडसेट आपको Flipkart पर 10,000 रुपये से कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा। भारत में Panasonic Eluga Ray 700 की कीमत 8,499 रुपये है।

Panasonic Eluga Ray 700 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। पैनासोनिक एलुगा रे 700  में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल्स ) फुल एचडी आईपीएस ऑन सेल डिस्प्ले है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटीके6753 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी की बात करें  तो एलुगा रे 700 में पीडीएएफ, 5पी लेंस और अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए फ्रंट फ्लैश व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरा ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड से लैस आता है। वहीं रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरॉमिक और ब्यूटी मोड दिए गए हैं।

कनेक्ंटिविटी के लिए एलुगा रे 700 में 4जी वीओएलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई 802.बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, कंपास और फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन का डाइमेंशन 75.35x153.75x8.9 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.20 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Sharp, crisp display
  • Good battery life
  • Up-to-date specifications
  • कमियां
  • Advertising on lock screen and spammy notifications
  • Disappointing cameras
  • Gets slightly warm under stress
डिस्प्ले6.30 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 7904
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Stock Android
  • Powerful SoC
  • Bright and crisp display
  • Corning Gorilla Glass 6
  • कमियां
  • Slow fingerprint scanner
  • Body smudges easily
  • Average cameras
डिस्प्ले6.26 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
फ्रंट कैमरा13-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good looks and construction quality
  • Vibrant screen
  • Great performance
  • Decent cameras
  • Excellent value for money
  • कमियां
  • Relatively disappointing battery life
  • Awkward camera app interface
डिस्प्ले5.99 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ट्रंप के शुरुआती भाषण में क्रिप्टो का जिक्र नहीं होने से बिटकॉइन में भारी गिरावट
  2. Whatsapp में आ रहा Instagram जैसा फीचर, स्‍टेटस में लगा पाएंगे म्‍यूजिक, जानें पूरी डिटेल
  3. Redmi K90 Pro में होगा 50MP पेर‍िस्‍कोप कैमरा, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर!
  4. Xiaomi 15 Ultra लॉन्च से पहले यहां आया नजर, एंड्रॉयड 15 के साथ मिलेंगे ऐसे फीचर्स
  5. Planetary Parade 2025 : आज आसमान में एकसाथ दिखेंगे 6 ग्रह, 4 बिना टेलीस्‍कोप आएंगे नजर
  6. Honor 200 5G की कीमत हुई 15 हजार रुपये कम, जल्द खरीदें सस्ता फोन
  7. ASUS ROG Phone 9 FE ग्लोबली जल्द देगा दस्तक, यहां आया नजर, जानें सबकुछ
  8. iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और भारत में लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा
  9. Honor Magic 7 फोन नए रूप में 6000mAh बैटरी, पेरिस्कोप कैमरा जैसे फीचर्स के साथ होगा लॉन्च!
  10. ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद बढ़ सकती है MicroStrategy की बिटकॉइन खरीदने की स्पीड 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »