बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स भी मिल सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में Lava ने स्मार्टफोन का टीजर दिया है। कंपनी ने इसके जल्द लॉन्च का संकेत दिया है। हालांकि, इसके मॉडल या लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के ऊपर फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट है। नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा AI फीचर्स के साथ होगा। इसमें रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। इस स्मार्टफोन में एक सर्कुलर LED फ्लैश यूनिट दी जा सकती है।
हाल ही में कंपनी ने Blaze Duo 5G को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले दिया गया है। इसके 6 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये का है। इस
स्मार्टफोन में 6.67 इंच 3D कर्व्ड AMOLED मेन डिस्प्ले और 1.58 इंच AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Blaze Duo की 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसका भार लगभग 186 ग्राम का है। Blaze Duo को ब्लू और व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है। Lava की Agni सीरीज को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस वर्ष की पहली छमाही में देश में 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 60 प्रतिशत बढ़ी हैं। अधिकतर स्मार्टफोन कंपनियों ने इस सेगमेंट में नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 20 प्रतिशत बढ़ी हैं। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स की सभी शिपमेंट्स में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है।