Android यूजर्स को Google की चेतावनी! हैक हो सकता है आपका डिवाइस, बचने के लिए उठाएं यह कदम
Google ने अपने जनवरी के Android सिक्योरिटी बुलेटिन में यूजर्स को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि Android 12 से Android 15 तक वर्जन पर चलने वाले डिवाइस हैकर्स के शिकंजे में आ सकते हैं। कुछ खामियों का पता लगाया गया है, जो गंभीर हैं, क्योंकि ये साइबर क्रिमिनल्स को परमीशन के बिना भी डिवाइस में गलत कोड निष्पादित करने की अनुमति दे सकती हैं। यदि ऐसा होता है, तो हैकर्स को यूजर्स के डिवाइस का पूरा एक्सेस मिल सकता है, या कम से कम उनकी निजी जानकारियां खतरे में पड़ सकती हैं।