नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च
घर या ऑफिस की सिक्योरिटी के लिए ZTE ने एक नया स्मार्ट कैमरा लॉन्च किया है, जिसका नाम ZTE Xiaoxing Kankan SC41 है। कंपनी का ये नया कैमरा 2.5K (2560×1440) रिजॉल्यूशन, Wi-Fi 6 सपोर्ट, नाइट विजन और AI मोशन डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 4MP का 1/2.7-इंच CMOS सेंसर दिया गया है, जो पारंपरिक 3MP कैमरों से करीब 33% ज्यादा डिटेल कैप्चर करता है। ZTE SC41 कैमरा की बिक्री 9 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसकी कीमत 165.5 युआन (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी इसे ZTE Smart Life प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन चैनलों पर उपलब्ध कराएगी।