दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने पिछले वर्ष लॉन्च हुई iPhone 14 सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया था। कंपनी इस वर्ष आईफोन की नई सीरीज लॉन्च कर सकती है और इसके बेस वेरिएंट्स में भी 48 मेगापिक्सल का कैमरा होने की संभावना है।
एपल के लिए कैमरों की सप्लाई करने वाली
Sony को डिमांड बढ़ने के कारण प्रोडक्शन से जुड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। IT Home की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 की पूरी सीरीज में 48 मेगापिक्सल के कैमरा होंगे। इस वजह से Sony को बड़ा ऑर्डर मिला है और उसे प्रोडक्शन की कैपेसिटी कम होने के कारण इसे पूरा करना कंपनी के लिए चुनौती है। ऐसी रिपोर्ट है कि बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए Sony ने ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) के साथ कोलेब्रेशन किया है और उसने कलर फिल्टर फिल्म्स के लिए TSMC को अपना ऑर्डर बढ़ाया है। TSMC फोटोडिओड्स और लॉजिक लेयर्स के प्रोडक्शन में भी मदद कर रही है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus में डुअल रियर कैमरा यूनिट थी। इसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल था। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max दोनों में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ था। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया था। इस वर्ष
एपल के iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने की संभावना है। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं।
हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone 15 का एवरेज सेलिंग प्राइस 925 डॉलर (लगभग 76,300 रुपये) होगा। इसके बेस वेरिएंट्स में A16 Bionic चिप दिया जा सकता है, जबकि प्रो मॉडल्स में A17 Bionic SoC हो सकता है। इन स्मार्टफोन्स में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिल सकता है। पिछले कुछ वर्षों में एपल ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाया है और देश में कंपनी की सेल्स भी उच्च स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी की नई आईफोन सीरीज का भी देश में प्रोडक्शन किया जा सकता है।