दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone और अन्य डिवाइसेज बनाने वाली Apple ने अपने MacBook Air M2 13 इंच का भारत में प्राइस घटा दिया है। कंपनी ने मंगलवार को MacBook Air M2 को 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया था। पिछले वर्ष एपल ने लाइटवेट, कॉम्पैक्ट लैपटॉप MacBook Air M2 13 इंच को अपने M2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था।
कंपनी के MacBook Air M2 13 इंच का प्राइस 1,19,900 रुपये से शुरू होता है। इसके 256 GB वाले वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 1,14,900 रुपये और 512 GB वेरिएंट को 1,44,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। MacBook Air M2 के दोनों वर्जन
कंपनी की भारत में वेबसाइट के जरिए उपलब्ध हैं।
MacBook Air M2 के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 13.6 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले बहुत स्लिम बेजेल्स के साथ है। इसमें Apple के M2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसे macOS Monterey आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन macOS Ventura पर अपग्रेड के साथ इसका परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होने का दावा किया गया है। यह 2 TB तक की SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसका वेब कैमरा 1,080p (1,920 x 1,080 पिक्सल) और चार स्पीकर के साथ है। यह डॉल्बी एटमॉस के साथ Spatial Audio को सपोर्ट करता है। इसमें मैजिक कीबोर्ड के साथ फोर्स टच ट्रैकपैड दिया गया है।
इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के विकल्पों के तौर पर USB Type-C/ Thunderbolt 4 पोर्ट्स और 3.5 mm का हेडफोन जैक है। इसके साथ 67 W USB Type-C पावर एडैप्टर मिलता है। इसकी बैटरी लगभग 18 घंटे चलती है। कंपनी के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। देश में कंपनी की सेल्स उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इसके अलावा एपल ने भारत में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में एपल ने अपना ऑनलाइन स्टोर लगभग तीन वर्ष पहले शुरू किया था। हाल ही में एपल ने भारत में दो रिटेल स्टोर्स भी खोले हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में देश से मोबाइल फोन का एक्सपोर्ट बढ़कर 11.12 अरब डॉलर (लगभग 90,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया। इस एक्सपोर्ट में एपल की हिस्सेदारी लगभग आधी है। एपल ने देश में
आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी तैयारी की है।