मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल शिपमेंट्स एक प्रतिशत बढ़ी हैं। अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump के टैरिफ से जुड़े फैसलों और चीन में डिमांड कमजोर होने के बावजूद स्मार्टफोन मार्केट में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर दूसरी तिमाही में ग्रोथ दर्ज की गई है।
मार्केट रिसर्च फर्म International Data Corporation (IDC) की वर्ल्डवाइड क्वार्टली मोबाइल ट्रैकर
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही में सभी स्मार्टफोन कंपनियों की कुल शिपमेंट्स लगभग 29.52 करोड़ यूनिट्स की रही हैं। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में लगभग 29.22 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट्स की तुलना में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी है। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने लगभग 5.8 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट्स के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। सैमसंग की शिपमेंट्स में 7.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को लॉन्च किया है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। इस सेगमेंट में
सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग को Galaxy A36 और Galaxy A56 की मजबूत सेल्स से दूसरी तिमाही में फायदा मिला है।
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के आईफोन्स की शिपमेंट्स दूसरी तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढ़ी हैं। कंपनी ने लगभग 4.64 करोड़ यूनिट्स की शिपमेंट की है। हालांकि, इस मार्केट में कंपनी का दूसरा स्थान बरकरार है। चीन की स्मार्टफोन मेकर Vivo ने दूसरी तिमाही में 4.8 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। Vivo ने 2.71 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स की है। स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर ग्रोथ के लिहाज से सैमसंग के बाद Vivo का दूसरा स्थान है। मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में इस मार्केट में पांचवें स्थान से बढ़कर यह दूसरी तिमाही में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट पर ट्रेड से जुड़े टैरिफ, मैक्रो इकोनॉमिक चुनौतियों, बहुत से देशों में इन्फ्लेशन बढ़ने का असर पड़ा है। चीन जैसे बड़े मार्केट में भी डिमांड कमजोर हुई है। एपल के आईफोन्स की चीन में बिक्री में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के बावजूद कंपनी ने इमर्जिंग मार्केट्स में डबल-डिजिट में ग्रोथ के साथ सेल्स बढ़ाने में सफलता हासिल की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Sensor,
Demand,
Market,
Apple,
Camera,
Battery,
Samsung,
Donald Trump,
IPhone,
Vivo,
Tariff,
China,
Prices