भारत से स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट का बड़ा हिस्सा अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन में भेजा रहा है
इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान स्मार्टफोन्स का एक्सपोर्ट लगभग 13.5 अरब डॉलर होने का अनुमान है
देश में पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है। भारत से पिछले महीने स्मार्टफोन्स का एक्सपोर्ट वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 95 प्रतिशत बढ़कर 1.8 अरब डॉलर से अधिक का रहा है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple और दक्षिण कोरिया की Samsung ने देश में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को तेजी से बढ़ाया है।
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने बताया कि आमतौर पर, अगस्त और सितंबर को मैन्युफैक्चरिंग में एडजस्टमेंट और सीजनल शिपमेंट साइकल की वजह से एक्सपोर्ट के लिए धीमा माना जाता है। इसके बावजूद स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी देश में मजबूत इकोसिस्टम का संकेत है। इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान स्मार्टफोन्स का एक्सपोर्ट लगभग 13.5 अरब डॉलर होने का अनुमान है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लगभग 8.5 अरब डॉलर का था।
स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट का बड़ा हिस्सा अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन में भेजा रहा है। अप्रैल से सितंबर के बीच अमेरिका को यह एक्सपोर्ट बढ़कर लगभग 9.4 अरब डॉलर का रहा है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लगभग 3.1 अरब डॉलर का था। ICEA का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में स्मार्टफोन्स का एक्सपोर्ट बढ़कर लगभग 35 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है।
पिछले महीने लॉन्च की गई Apple की iPhone 17 सीरीज की भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इसके लिए एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स Foxconn और Tata Group की फैक्टरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने देश से आईफोन्स का एक्सपोर्ट बढ़ाया है। देश में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की सेल्स लगभग 9 अरब डॉलर की थी। इससे एपल के आईफोन और आईपैड जैसे फ्लैगशिप डिवाइसेज की डिमांड बढ़ने का संकेत मिल रहा है। कंपनी ने अपने इस बड़े मार्केट में नए रिटेल स्टोर्स भी शुरू किए हैं। एपल की योजना आईफोन्स की सेल्स को बढ़ाने की है। इसमें भारत की बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है। इसके साथ ही देश में कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ा रही है। इसके अलावा सैमसंग की भी अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन