अगल महीने कुक की आयु 65 वर्ष की हो जाएगी। इस वजह से कंपनी के अंदर उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है
नई आईफोन सीरीज के लिए जोरदार डिमांड के मद्देनजर एपल इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा सकती है
दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली Apple के बहुत से सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने पिछले कुछ वर्षों में इस्तीफा दिया है। इनमें कंपनी के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, Jeff Williams शामिल हैं। एपल के CEO, Tim Cook के भी जल्द रिटायर होने की अटकल है।
अगले महीने कुक की आयु 65 वर्ष की हो जाएगी। इस वजह से कंपनी के अंदर उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। Bloomberg के पत्रकार Mark Gurman ने Power On न्यूजलेटर में दावा किया है कि इस पोस्ट के लिए कंपनी में हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट, John Ternus प्रमुख दावेदार हैं। पिछले 24 वर्षों से Ternus ने कंपनी में विभिन्न पोस्ट्स पर कार्य किया है। इसके अलावा अस्थायी तौर पर एपल के रिटेल चीफ, Deirdre O'Brien को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
पिछले महीने एपल ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं। कंपनी को नई स्मार्टफोन सीरीज के लिए मजबूत डिमांड मिल रही है। इस सीरीज में iPhone Air को शामिल करने में Ternus का बड़ा योगदान बताया जाता है। हाल ही में ब्रिटेन के लंदन में iPhone 17 की बिक्री शुरू होने पर Ternus ने एपल के स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत किया था।
नई आईफोन सीरीज के लिए जोरदार डिमांड के मद्देनजर एपल इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा सकती है। एपल की योजना इन स्मार्टफोन्स की लगभग 8.6 करोड़ यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने की है। कंपनी का टारगेट आईफोन की सेल्स में डबल-डिजिट की बढ़ोतरी करने का है। इसके लिए इन स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ाया जाएगा। अगले वर्ष आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़कर 24 करोड़ यूनिट्स की जा सकती है। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में iPhone 16 इंटरनेशनल लेवल पर सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन है। मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में भी आईफोन 16 की सबसे अधिक रही थी। एपल को उम्मीद है कि इसका आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन इसकी सेल्स बढ़ाने में सहायता करेगा। हालांकि, फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में कंपनी को दक्षिण कोरिया की Samsung से कड़ी टक्कर मिल सकती है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन