एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर बेंचमार्क ऐप्स AnTuTu ने हाल ही में अक्टूबर माह में औसत से ज्यादा स्कोर करने वाले दस हैंडसेट की एक लिस्ट जारी की है। यदि आपके जेहन में यह सवाल आ रहा है कि बेंचमार्क क्या है? तो आइए आपको सबसे पहले इसी बात की जानकारी देते हैं। स्मार्टफोन बेंचमार्क यूजर को आइडिया देता कि मुश्किल हालात जैसे कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान हैंडसेट कैसे काम करता है। एंटूटू बेंचमार्क लिस्ट में सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं।
चीनी साइट
Weibo पर एंटूटू द्वारा अक्टूबर 2018 के टॉप 10 एंड्रॉयड फोन की लिस्ट को जारी किया गया है। लिस्ट में
Huawei Mate 20,
Mate 20 Pro और
Mate 20 X टॉप 3 स्मार्टफोन का नाम शामिल है। यह तीनों हैंडसेट हाईसिलिकॉन 980 चिपसेट से लैस हैं। गौर करने वाली बात यह है कि टॉप 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस किसी भी स्मार्टफोन का नाम नहीं है। Huawei Mate 20 ने 311,840, मेट 20 प्रो ने 307,693 और मेट 20 एक्स ने 303,112 स्कोर किया है। चौथे और पांचवे नंबर पर हाल ही में लॉन्च हुए
Xiaomi Black Shark Helo और इसके पुराने मॉडल
Black Shark को जगह मिली है। इन स्मार्टफोन ने क्रमश: 301,757 और 293,544 स्कोर किया है।
Photo Credit: Weibo/ AnTuTu
अगस्त में लॉन्च हुए
Meizu 16 ने 292,394, सांतवे नंबर पर OnePlus 6T के पुराने मॉडल
OnePlus 6 को जगह मिली है। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले फोन ने 292,371 स्कोर प्राप्त हुआ है। आठवीं, नौवीं और दसवें स्थान पर
Asus ROG Phone, Smartisan R1 और
Nubia Z18 हैं। इन स्मार्टफोन ने बेंचमार्क पर क्रमश: 291,701, 291,102, और 290,332 स्कोर किया है।