OnePlus स्मार्टफोन में Always-on Display फीचर मिलने वाला है, जिसकी जानकारी कंपनी के को-फाउंडर Pete Lau ने टीज़र के जरिए सार्वजनिक की। बता दें, यह पहली बार नहीं है कि कपंनी ने ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर की जानकारी दी हो, इससे पहले मार्च में भी कंपनी ने ऐलान किया था कि जल्द ही वनप्लस स्मार्टफोन में इस फीचर को लाया जाएगा। हालांकि, यदि आपको लगता है कि लेटेस्ट खबर में इस फीचर के आने की सटिक तरीख का ऐलान कर दिया गया है, तो यहां आपको थोड़ी निराशा हाथ लगने वाली है। दरअसल, लेटेस्ट ऐलान में भी इस फीचर रोलआउट टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया गया है, हालांकि टीज़र से यह अटकले लगाईं जा रही है कि ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर Android 11 या OxygenOS 11 अपडेट के साथ वनप्लस स्मार्टफोन में आ सकता है। वनप्लस कंपनी अब-तक अपने स्मार्टफोन में ओलेड स्क्रीन का इस्तेमाल करती आई है, OnePlus 3 के बाद से ही सभी डिवाइस में इस स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को ओलेड स्क्रीन के साथ बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता है।
Pete Lau के लेटेस्ट ट्वीट की बात करें, तो इसमें एक घड़ी की तस्वीर साझा की गई है जिसमें 11 बज रहे हैं। केवल घड़ी में ही नहीं बल्कि को-फाउंडर के ट्वीट कैप्शन में भी 11 का जिक्र किया गया है, उन्होंने लिखा, "11 'on display' "। तस्वीर और कैप्शन से इशारा मिला है कि Always-on Display फीचर
OnePlus फोन में या तो Android 11 अपडेट के साथ आ सकता है या फिर OxygenOS 11 अपडेट के साथ।
गौरतलब है कि वनप्लस फैन्स लम्बे समय से इस फीचर का इंतज़ार कर रहे थे, वहीं फैन्स की उत्सुकता को देखते हुए कंपनी ने भी मार्च में
ऐलान कर दिया था कि इस फीचर को वनप्लस फोन में अगस्त या फिर सितंबर तक लाया जाएगा। हालांकि, उस वक्त भी यह साफ नहीं किया गया था कि यह फीचर किस स्मार्टफोन में पेश किया जाएगा। हालांकि, जल्द ही
OnePlus 6 में एंड्रॉयड 11 अपडेट पेश किया जा सकता है, तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस फोन में ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले पेश किया जा सकता है।
इस वक्त यह भी साफ नहीं है कि वनप्लस स्मार्टफोन के पुराने स्मार्टफोन को यह फीचर अपडेट के जरिए प्राप्त होगा भी या नहीं। भले ही अभी इस फीचर के आने की सटीक जानकारी सामने नहीं आई हो, लेकिन अब इसे पेश करने में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए।
अपडेट के साथ भविष्य में जोड़े जाने वाले
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी गैलरी में छिपी तस्वीरों के लिए फिंगरप्रिंट लॉक, चार्ज पूरा होने पर आने वाली नोटिफिकेशन, ऐप ड्रावर फोल्डर और Zen mode के अन्य फीचर्स पेश कर सकती है।