Meizu 16 और Meizu 16 Plus स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये हैंडसेट अप्रैल में लॉन्च किए गए
Meizu 15 और
Meizu 15 Plus के अपग्रेड हैं। इन स्मार्टफोन की कीमत 2,698 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) से शुरू होती है। नए स्मार्टफोन 18:9 डिस्प्ले पैनल, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ आते हैं। Meizu के इन फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है जिनके बारे में 99.12 प्रतिशत रिकग्निशन रेट का दावा है।
Meizu 16 और
Meizu 16 Plus हैंडसेट एमइंजन 2.0 के साथ आएंगे जो ऐप्पल के टैप्टिक इंजन से प्रेरित लगता है। मेज़ू 16 और मेज़ू 16 प्लस 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आते हैं।
Meizu 16 और Meizu 16 Plus की कीमत
चीनी मार्केट में Meizu 16 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,698 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) में बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,998 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला मेज़ू 16 हैंडसेट 3,298 चीनी युआन (करीब 33,100 रुपये) में बिकेगा। दूसरी तरफ, Meizu 16 Plus के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,198 चीनी युआन (करीब 31,400 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,498 चीनी युआन (करीब 35,100 रुपये) में बेचा जाएगा। चीनी मार्केट में मेज़ू 16 प्लस का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 3,998 चीनी युआन (करीब 40,100 रुपये) में बिकेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि मेज़ू के इन स्मार्टफोन को भारत में लाया जाएगा या नहीं।
Meizu 16 Plus में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है
Meizu 16 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम मेज़ू 16 में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओएस है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प हैं। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसके साथ काम करेगा एफ/2.6 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस। कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। सेल्फी के दीवानों के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा एआई से लैस फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
स्टोरेज की बात करें तो मेज़ू 16 दो विकल्प में उपलब्ध होगा- 64 जीबी और 128 जीबी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी के साथ आता है। हैंडसेट में एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल मैगनेटिक और प्रेशर सेंसिंग सेंसर दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बैटरी 3010 एमएएच की है और यह कंपनी की एमचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.4x78.2x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।
Meizu 16 Plus स्पेसिफिकेशन
मेज़ू 16 की तरह डुअल-सिम Meizu 16 Plus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 पर आधारित फ्लाइम ओएस पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड पैनल है। यह स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है और रिजॉल्यूशन फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिए गए हैं। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी रैम। इस फोन का कैमरा सेटअप Meizu 16 वाला है।
मेज़ू ने इस फोन में स्टोरेज के दो विकल्प दिए हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। ये भी माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करते। मेज़ू 16 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल मैगनेटिक और प्रेशर सेंसिंग सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में 3640 एमएएच की बैटरी है जो एमचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 160.4x78.2x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।