चीनी कंपनी हुवावे ने मंगलवार को अपनी मेट सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन
Huawei Mate 20 और
Huawei Mate 20 Pro लॉन्च किए। कंपनी ने लंदन में आयोजित एक इवेंट में इन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। Huawei के प्रीमियम स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 40 वॉट हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें से हुवावे मेट 20 प्रो ज़्यादा महंगा है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा है। दोनों ही स्मार्टफोन ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, पिंक गोल्ड, ट्वाइलाइट और ब्लैक रंग में उपलब्ध होंगे। आइए आपको Huawei Mate 20 और Mate 20 Pro के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Huawei Mate 20, Mate 20 Pro की कीमत
हुवावे मेट 20 के 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (लगभग 67,800 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 849 यूरो (लगभग 72,100 रुपये) है। Huawei Mate 20 Pro का 6 जीबी/ 128 जीबी वेरिएंट 1049 यूरो (लगभग 89,100 रुपये) में बेचा जाएगा। दोनों स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध हैं। भारत में मेट 20 और मेट 20 प्रो की कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है।
Huawei Mate 20 स्पेसिफिकेशन
हुवावे मेट 20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) आरजीबीडब्ल्यू डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह डुअल एआई प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 40 वॉट हुवावे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
अब बात Huawei Mate 20 के लाइका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की। इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है, एफ/1.8 अपर्चर के साथ। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है। यह एफ/2.4 अपर्चर वाला सेंसर है। तीनों ही कैमरे एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर सपोर्ट के साथ आते हैं।
Mate 20 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Huawei Mate 20 Pro स्पेसिफिकेशन
हुवावे मेट 20 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हुवावे मेट 20 सीरीज़ का एक मात्र फोन है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन को आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है।
हुवावे मेट 20 प्रो का लाइका रियर कैमरा सेटअप हुवावे पी20 प्रो वाला ही है। इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस है। यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। साथ में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, एफ/2.2 अपर्चर के साथ। फोन में तीसरा 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। ये सेंसर एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 3डी फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।
इस फोन की बैटरी 4200 एमएएच की है। यह 40 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Mate 20 Pro में 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। यह वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।