हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे ने मंगलवार को लंदन में आयोजित इवेंट के दौरान
Huawei Mate 20 X के साथ
Mate 20 और
Mate 20 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। हुवावे मेट 20 एक्स, मेट 20, मेट 20 प्रो तीनों ही स्मार्टफोन में आपको 40 वाट हुवावे सुपर चार्ज टेक्नोलॉजी, तीन रियर कैमरे, हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और लेटेस्ट फ्लैगशिप हाईसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Mate 20 X में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा।
Huawei Mate 20 X की कीमत
हुवावे मेट 20 एक्स का 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट का दाम 899 यूरो है। चुनिंदा यूरोपियन मार्केट में Huawei Mate 20 X की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। ग्राहक हुवावे ब्रांड का यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और फैंटम सिल्वर रंग में बेचा जाएगा।
Huawei Mate 20 X के स्पेसिफिकेशन
हुवावे मेट 20 एक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इसमें 7.2 इंच (1080 x 2244 पिक्सल) का फुल एचडी+ओलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन को आईपी53 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है। जान फूंकने के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 40 मेगापिक्सल का (वाइड-एंगल लेंस) प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। मेट 20 एक्स हुवावे एम-पेन सपोर्ट के साथ आता है।
फोन की लंबाई-चौड़ाई 85.4 x 174.6 x 8.15 मिलीमीटर और इसका वजन 232 ग्राम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, नैनो मैमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, टाइप-सी सपोर्ट शामिल है। एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, हॉल, लेज़र सेंसर, बारोमीटर, कलर टेंपरेचर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।