हैंडसेट निर्माता कंपनी हुवावे के Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की खबर सामने आ रही है। हुवावे मेट 20 प्रो को मिला यह अपडेट कैमरा और फेस अनलॉक इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि अपडेट दिसंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा और इसे ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए जारी किया गया है।
Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन को मिलने वाले अपडेट की जानकारी यूजर द्वारा मुहैया कराई गई है। याद करा दें कि, पिछले महीने अपडेट फेस अनलॉक ऑप्टिमाइजेशन के साथ आया था। लेटेस्ट अपडेट में भी फेस अनलॉक सिक्योरिटी से जुड़ी समस्याओं को फिक्स किया गया है। आइए अब चेंजलॉग और सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बार में विस्तार से जानते हैं। वेबसाइट
GSMArena की रिपोर्ट से चेंजलॉग सामने आया है।
चेंजलॉग में नजर आ रहा है कि लेटेस्ट अपडेट दिसंबर सिक्योरिची पैच के साथ आ रहा है। कई बार कैमरा ऐप को खोलते समय आने वाली समस्याओं को भी नए अपडेट के साथ फिक्स किया गया है। Huawei Mate 20 Pro को मिले अपडेट का वर्जन नंबर 9.0.0.171 (C185E10R1P16) है और इसका साइज 482 एमबी है। जैसा कि हमने आपको बताया कि अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए रोल आउट किया गया है, ऐसे में सभी यूजर्स तक अपडेट पहुंचने में समय लग सकता है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings > System > System update में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं।
Huawei Mate 20 Pro स्पेसिफिकेशन
हुवावे मेट 20 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का क्वाडएचडी+ (1440x3120 पिक्सल) कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह हुवावे मेट 20 सीरीज़ का एक मात्र फोन है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन को आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है।
हुवावे मेट 20 प्रो का लाइका रियर कैमरा सेटअप हुवावे पी20 प्रो वाला ही है। इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस है। यह एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। साथ में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है, एफ/2.2 अपर्चर के साथ। फोन में तीसरा 8 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। ये सेंसर एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का आरजीबी सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 3डी फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।
इस फोन की बैटरी 4200 एमएएच की है। यह 40 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Mate 20 Pro में 15 वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। यह वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।