ZTE के सब-ब्रांड नूबिया ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चीनी मार्केट में नया फोन नूबिया ज़ेड18 लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस साल अप्रैल में ही Nubia Z18 Mini को लॉन्च किया था। नया हैंडसेट वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच और डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन को नए रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
Nubia Z18 की कीमत
चीनी मार्केट में
Nubia Z18 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 2,799 चीनी युआन (करीब 29,300 रुपये) है। इसी मार्केट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 चीनी युआन (करीब 34,600 रुपये) में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन चीन में 11 सितंबर से बिकेगा। इसके अलावा फोन के Van Gogh Starry Night Collector's Edition को 3,599 चीनी युआन (करीब 37,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Nubia Z18 स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) Nubia Z18 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित नूबिया यूआई 6.1 पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के विकल्प है। इनबिल्ट स्टोरेज में 64 जीबी और 128 जीबी का विकल्प है। दोनों वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। दोनों ही लेंस एफ/1.6 अपर्चर वाले हैं। यह डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे में एआई सीन रिकग्निशन, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो पेबैक, एंटी शेक टेक्नोलॉजी, पीडीएएफ और नियोविज़न 8.0 जैसे फीचर हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सेल्फी-पोर्ट्रेट ब्यूटी फीचर है।
Nubia Z18 की बैटरी 3,450 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0,जीपीएस, ग्लोनास और 4जी एलटीई शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 148.58x72.54x8.55 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। लाइट सेंसिंग, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।