चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपने नए स्मार्टफोन्स Play 7T और Honor Play 7T को लॉन्च किया है। इनमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6020 SoC के साथ 8 GB का RAM है। इन स्मार्टफोन्स को तीन कलर्स में चीन में लॉन्च किया गया है।
Honor Play 7T के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज का प्राइस 1,099 युआन (लगभग 13,100 रुपये) और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का 1,299 युआन (लगभग 15,500 रुपये) है। ये मैजिक नाइट ब्लैक, टाइटेनियम स्काई सिल्वर और सी ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके अलावा Honor Play 7T Pro के 128 GB वेरिएंट का प्राइस 1,499 युआन (लगभग 17,900 रुपये) और 256 GB वेरिएंट का 1,699 युआन (लगभग 20,300 रुपये) है। इसे स्टार ड्रीम सिल्वर, इंक जेड ब्लू और फैंटम नाइट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकेगा।
कंपनी ने इनके इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Honor Play 7T के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड MagicUI 6.1 और डुअल सिम कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट है। इसका 6.74 इंच TFT LCD डिस्प्ले 1,600x720 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक मोनोक्रोमैटिक टेम्परेचर फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, USB Type-C पोर्ट, GPS, OTG और 3.5 mm का ऑडियो जैक शामिल हैं। इसकी 6,000 mAh की बैटरी 22.5 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका आकार 167.48×76.85×8.27 mm और वजन 196 ग्राम है।
Honor Play 7T Pro के स्पेसिफिकेशंस
इसमें प्रोसेसर, RAM और स्टोरेज कैपेसिटी Honor Play 7T के समान हैं। इसका 6.7 इंच का LTPS LCD डिस्प्ले 2,388x1,080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसका रियर कैमरा सेटअप भी Honor Play 7T के जैसा है। हालांकि, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4,000 mAh की है।
Honor ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपनी Magic 5 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में Honor Magic 5 और Honor Magic 5 Pro मॉडल शामिल हैं। इन्हें Honor Magic Vs के साथ लॉन्च किया गया था। यह चीन के बाहर लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन है।