• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • गूगल पिक्सल, आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में क्या कुछ अलग है?

गूगल पिक्सल, आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में क्या-कुछ अलग है?

गूगल पिक्सल, आईफोन 7 और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में क्या-कुछ अलग है?
ख़ास बातें
  • गूगल पिक्सल में आईफोन 7 से थोड़ा सा बड़ा डिस्प्ले है
  • ये सभी फोन कीमत के लिहाज़ से बराबरी पर छूटते हैं
  • गूगल पिक्सल फोन की कीमत 57,000 रुपये से शुरू होती है
विज्ञापन
गूगल ने मंगलवार को सैनफ्रांसिस्को में आयोजित एक इवेंट में नए पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिेए। गूगल ने इसी के साथ आधिकारिक तौर पर नेक्सस सीरीज को बंद करने का ऐलान भी कर दिया। इसके अलावा कंपनी द्वारा गूगल असिस्टेंट से लैस नए एंड्रॉयड ईकोसिस्टम वाले स्मार्टफोन बनाने की भी उम्मीद है। गूगल पिक्सलगूगल पिक्सल एक्सएल फ्लैशिप स्मार्टफोन में एक्सक्लूसिव फ़ीचर के साथ प्रीमियम स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इसी इवेंट में गूगल कार्यकारी ने ऐप्पल पर कई वार किए। इनमें सबसे खास है गूगल ने कहा कि पिक्सल स्मार्टफोन में कैमरा आगे की तरफ उभरा हुआ नहीं है जबकि लेटेस्ट आईफोन में कैमरा बंप आगे की तरफ उभरा हुआ देखा जा सकता है।

गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन खासकर आईफोन7 और सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं। आज हम नए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन और दुनिया की दूसरी दो बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन की तुलना करेंगे। देखते हैं कि क्या नए गूगल पिक्सल फोन इन दो स्मार्टफोन की सत्ता को चुनौती दे पाएंगे?


कीमत
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन इसी महीने भारत में लॉन्च होंगे। और 13 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। गूगल पिक्सल 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये है जबकि इसके 128 जीबी वेरिएंट को 66,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं बड़े स्क्रीन साइज़ वाले पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये है।

अगर तुलना करें, तो आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये है। 128 जीबी वेरिएंट 70,000 रुपये जबकि नया 256 जीबी बेस स्टोरेज 80,000 रुपये में मिलेगा। वहीं आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 72,000 रुपये, 128 जीबी वेरिेएंट की कीमत 82,000 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भारत में अभी फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। नए आईफोन 7 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएंगे।

( यह भी पढ़ें: गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल की तस्वीरें )

अब बात सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज की तो कंपनी ने भारत में 32 जीबी वेरिएंट को 56,900 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि अगस्त में 5,000 रुपये की कटौती के साथ अब सैमसंग इंडिया स्टोर से इस फोन को 50,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर 32 जीबी स्टोरेज आपके लिए पर्याप्त है तो बाजार में उपलब्ध यह अब तक का सबसे सस्ता फ्लैगशिप फोन है। वहीं भारत में गूगल पिक्सल का 128 जीबी वेरिएंट, आईफोन 7 के 128 जीबी वेरिएंट से कहीं ज्यादा सस्ता है।

स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
गूगल ने लॉन्च इवेंट में पिक्सल स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में बताया। कंपनी ने कैमरा, फास्ट चार्जिंग, अनलिमिटेड स्टोरेज और रियली ब्लू कलर वेरिएंट समेत कई बारे में विस्तार से जानकारी दी। हम सभी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे और देखेंगे कि कौन सा फोन हमें ज्यादा आकर्षित करता है।

( यह भी पढ़ें: गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल की पहली झलक )

डिस्प्ले
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन आईफोन से थोड़ा बड़ा है और इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 441 पीपीआी है। जबकि आईफोन 7 में 4.7 इंच (750x1334 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 326 पीपाआई है।

वहीं 5.5 इंच वाले सैमसंग गैलेक्सी एस 7 एज स्मार्टफोन की तुलना गूगल पिक्सल एक्सएल और आईफोन 7 प्लस से होती है। गूगल पिक्सल एक्सएल और गैलेक्सी एस7 एज में एक जैसा स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और डेनसिटी है। दोनों फोन में 1440x2560 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 534 पीपीआई स्क्रीन डेनसिटी है। जबकि आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच स्क्रीन ही है लेकिन इसका रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है और डेनसिटी 401 पीपीआई है। हालांकि, 5.5 इंच, 5 इंच और 4.7 इंच वाले स्मार्टफोन की तुलना करना सही नहीं होगा लेकिन सबसे ज्यादा पिक्सल डेनसिटी के साथ गैलेक्सी एस7 एज जीत जाता है।

( यह भी पढ़ें: गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल के टॉप फ़ीचर जानें )

प्रोसेसर
गूगल पिक्सल एक्सएल में जहां सबसे तेज स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। वहीं भारत में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस7 एज में सैमसंग का एक्सीनॉस 8890 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। पिक्सल एक्सल में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है जबकि गैलेक्सी एस7 एज में माली-टी880 एमपी12 जीपीयू है। दोनों ही स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम है। बात करें आईफोन 7 की तो इसमें 2 जीबी रैम के साथ ऐप्पल का ए10 प्रोसेसर दिया गया है। आईफोन 7 प्लस में 3 जीबी रैम है। तीनों ही स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग और गेम खेलने के लिए क्षमतावान हैं। लेकिन आईफोन 7 और पिक्सल स्मार्टफोन का रिव्यू करने तक हम अपना फैसला रिज़र्व रखेंगे।

स्टोरेज
जैसा कि पहले बताया कि सैमसंग ने भारत में अभी गैलेक्सी एस7 एज का 32 जीबी वेरिएंट ही पेश किया है। वहीं गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी व 128 जीबी वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जबकि आईफोन 7 भारत में 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हालांकि, गूगल ने एक कदम आगे जाते हुए पिक्सल और पिक्सल एक्सएल खरीदने वाले ग्राहकों को तस्वीरें व वीडियो स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज का ऑफर दिया है। इनमें से किसी भी स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद नहीं है। इस लिहाज़ से तीनों फोन बराबर हैं। कीमत के हिसाब से गैलेक्सी एस7 में सबसे ज्यादा स्टोरेज मिलती है लेकिन 32 जीबी स्टोरेज से बड़ा वेरिएंट के भारत में लॉन्च ना होने से कुछ लोगों को निराशा हो सकती है।

( यह भी पढ़ें: गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की भारत में यह होगी कीमत )

कैमरा
गूगल ने अपने कैमरा को 'बाजार में सबसे बेहतर' बताया है और कहा कि डीएक्सओमार्क में फोन ने सबसे ज्यादा 89 स्कोर किया। कैमरे का विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ने पिक्सल स्मार्टफोन को आईफोन 7 और गैलेक्सी एस7 एज से बेहतर बताया है। गूगल पिक्सल में अपर्चर एफ/2.0, ओआईएस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। इससे 1.55 माइक्रोन पिक्सल साइज़ की तस्वीर ली जा सकती है। इसके अलावा एचडीआर+ मोड भी है। फोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

गैलेक्सी एस7 एज में अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इससे 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज़ की तस्वीर कैद की जा सकती है और इस फोन में भी ऑटो-एचडीआर मोड दिया गया है। बात करें सेल्फी की तो सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 एज में कम रोशनी में अच्छी सेल्फी के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

आईफोन 7 में अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल रियर सेंसर है। आईफोन 7 में भी एचडीआर मोड मोज़ूद है और सेल्फी लेने के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। आईफोन 7 प्लस में एक कैमरे में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 28 एमएम वाइड एंगल लेंस और दूसरे में अपर्चर एफ/2.8 के साथ 56 एमएम टेलीफोटो लेंस दिया गया है। दूसरे लेंस से 10 गुना तक ऑप्टिकल ज़ूम किया जा सकता है और इसके लिेए तस्वीरों की क्वालिटी से भी कोई समझौता नहीं करना पड़ता। लेकिन एक बार आईफोन 7 और गूगल पिक्सल एक्सएल का रिव्यू करने के बाद ही हम अपने आखिरी निष्कर्ष तक पहुंचेंगे।

बैटरी
बात जब बैटरी साइज़ की हो तो ऐप्पल का पिछड़ना तय है। हालांकि बैटरी लाइफ के बारे में बहस की जा सकती है। आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में क्रमशः 1960 एमएएच और 2900 एमएएच की बैटरी है। गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में क्रमशः 2770 एमएएच और 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच बैटरी है। इन सभी स्मार्टफोन में दी गई बैटरियां नॉन रिमूवेबल हैं। और सिर्फ एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। हम अपना फैसला अभी रिज़र्व रखेंगे क्योंकि हमने अभी तक आईफोन 7 और गूगल पिक्सल का बैटरी टेस्ट नहीं किया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
शायद यही वो सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से कोई ग्राहक एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तुलना में आईफोन को तवज़्जो देता है। आईफोन 7 जहां लेटेस्ट आईओएस 10 पर चलता है जबकि गूगल पिक्सल एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर। दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में कई अनोखे फ़ीचर व ऑफर दिए गए हैं और दुनियाभर में इनके अपने फैन हैं। जहां ये दोनों फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से लैस हैं वहीं गैलेक्सी एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो (जिसके ऊपर टचविज़ यूआई है) पर चलता है। गैलेक्सी एस7 को पछाड़ते हुए आईफोन 7 और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के विजेता हैं।

एक्सक्लूसिव फ़ीचर
इन तीनों स्मार्टफोन में कुछ एक्सक्लूसिव फ़ीचर भी हैं जो इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। गूगल पिक्सल रियली ब्लू कलर वेरिएंट में आता है, इससे पहले आईफोन 7 के भी ब्लू कलर में आने की खबरें थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा गूगल पिक्सल पहला फोन है जिसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और इंटिग्रेटेड स्क्रीन के साथ लाइव 24x7 कस्टमर केयर सपोर्ट दिया गया है। जैसा कि पहले बताया कि इस फोन के साथ यूज़र को अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलती है जो ऐप्पल व सैमसंग के साथ नहीं मिलेगी। ऐप्पल एक निश्चित सीमा के बाधा क्लाउड स्टोरेज के लिए पैसे वसूलती है।

आईफोन 7 में वॉयस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट सिरी दिया गया है। सिरी को गूगल असिस्टेंट से काफी पहले विकसित किया गया है। सिरी से वो सभी काम किए जा सकते हैं जो गूगल असिस्टेंट कर सकता है। इसके अलावा आईओएस प्लेटफॉर्म के चलते एक्सक्लूसिव सर्विस जैसे फेसटाइम और आईमैसेज समेत दूसरे ऐप हैं। आईफोन 7 में हालांकि हेडफोन जैक नहीं दिया गया है लेकिन ऐप्पल ने फोन के साथ हेडफोन देकर यह भरपाई करने की कोशिश की है।

गैलेक्सी एस7 एज अकेला ऐसा फोन है जो डुअल एज डिस्प्ले के साथ आता है। एस7 एज की वजह से सैमसंग ने काफी बढ़त हासिल की है और बाजार में यह एक कामयाब फोन साबित हुआ है। टचविज़ यूआई की वजह से एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर में कई काम के ट्वीक्स हैं। इनमें स्मार्ट शेयर और सैमसंग के कई दूसरे फ़ीचर शामिल हैं।

परिणाम
एचटीसी और एलजी जैसी कंपनियों ने ऊंची कीमतों व फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन वाले बाजार में कई बार मजबूत दांव चला है लेकिन सैमसंग और ऐप्पल को टक्कर नहीं दे सकीं। ऐप्पल व सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट पर कब्जा है। लेकिन अब गूगल की एंट्री के साथ बदलाव स्वाभाविक है। ज्यादा कीमत के बावजूद गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल में वो सारी चीजें हैं जिनसे ऐप्पल व सैमसंग को अच्छी प्रतिद्वंदिता का सामना करना पड़ सकता है। इन तीनों में से कौन सा फोन ज्यादा बेहतर है, इस फैसले को हम ऐप्पल और गूगल के नए फोन का रिव्यू करने तक रिज़र्व रखेंगे। बनें रहिए हमारे साथ। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  2. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  3. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  4. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  5. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  6. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  7. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  8. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  9. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  10. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »