गूगल ने ऐप्पल को चुनौती देने के मकसद से दो नए फ्लैगशिप हैंडसेट पेश किए हैं। हम बात कर रहे हैं
गूगल पिक्सल और
गूगल पिक्सल एक्सएल की। इन स्मार्टफोन की कीमत 57,000 रुपये से शुरू होती है। भारत में इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी और इन्हें महीने के अंत तक मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कीमत से इतना तो साफ है कि गूगल पिक्सल हैंडसेट की सीधे तौर पर भिड़त आईफोन 7 सीरीज से होगी। ऐसे में कंपनी ने इन फोन में बहुत कुछ नया और पावरफुल देने की कोशिश है।
आइए इन स्मार्टफोन के टॉप फ़ीचर के बारे में जानेंबिल्ट इन गूगल असिस्टेंटलॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि ये बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट के साथ आने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन होंगे।
इस फ़ीचर की मदद से आप तेजी से अपने सवालों के जवाब जान पाएंगे। फोटोज़ ऐप में तस्वीरों को खोजना और भी आसान होगा। हिंदी भाषी यूज़र आसानी से अंग्रेजी या फिर किसी अन्य भाषा के टेक्स्ट का अनुवाद कर सकेंगे। सबसे अहम की यह आपकी प्लानिंग में काम आएगा।
(जानें:
गूगल पिक्सल एक्सएल बनाम गूगल पिक्सल)
फोटो और वीडियो के लिए अनलिमिटेड स्टोरेजपिक्सल सीरीज के हैंडसेट के साथ आपको स्टोरेज खत्म होने के नोटिफिकेशन से मुक्ति मिल जाएगी। गूगल ने इन हैंडसेट के साथ अनलिमिटेड फोटो और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर करने की सुविधा देगी। ऐसे में 32 जीबी स्टोरेज वाला शुरुआती मॉडल भी आम यूज़र के लिए काफी साबित होगा।
कैमराकंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले कैमरे से लैस है। अपने इस दावे के समर्थन में कंपनी ने इसके कैमरे को मिले 89 डीएक्सओमार्क मोबाइल स्कोर का ज़िक्र किया है। बताया गया है कि पिक्सल के कैमरे से यूज़र हर किसी परिस्थिति में बेहतरीन तस्वीरें ले पाएंगे। बता दें कि इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।
प्रोसेसर और रैमगूगल ने अपने इन दोनों हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ मौजूद है 4 जीबी रैम। प्रोसेसर आमतौर पर 1.6 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर चलेगा और अधिकतम 2.15 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर। गौर करने वाली बात है कि स्नैपड्रैगन 821 आज की तारीख में सबसे मजबूत मोबाइल प्रोसेसर है। ऐसे में आप धांसू परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयरदोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेंगे। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस है। इसके अलावा कंपनी के द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए मैसेजिंग ऐप गूगल अलो और डुओ ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। इन सबके अलावा ऐप ड्रॉअर में भी बदलाव किया गया है।