सेनफ्रांसिसको में आयोजित पिक्सल इवेंट में गूगल ने अपने पिक्सल
स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया। अमेरिकी मार्केट में
गूगल पिक्सल और
गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग मंगलवार से शुरू हो जाएगी। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन दो स्क्रीन साइज़ में आएंगे- 5 इंच और 5.5 इंच। इसके साथ ही गूगल ने कई दूसरे प्रोडक्ट गूगल होम, गूगल वाई-फाई, क्रोमकास्ट अल्ट्रा और डेड्रीम व्यू भी लॉन्च किए। देेखें इन पिक्सल स्मार्टफोन की कुछ खास तस्वीरें।
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्वाइट ब्लैक, वेरी सिल्वर और 'लिमिेटेड एडिशन' रियली ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इन स्मार्टफोन के भारत में सिर्फ दो कलर वेरिएंट ही लिस्ट किए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि
भारत में रियली ब्लू कलर वेरिएंट नहीं मिलेगा। गूगल ब्रांड के तहत बनाए गए इन स्मार्टफोन के बारे में वेबसाइट पर साफ शब्दों में कहा गया है कि भारत में गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन 13 अक्टूबर से क्वाइट ब्लैक और वेरी सिल्वर कलर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।
पिक्सल स्मार्टफोन के साथ रिटेलबॉक्स में चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी केबल, एक क्विक स्विच एडेप्टर और गूगल की एक क्विक गाइड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले कैमरे से लैस है। अपने इस दावे के समर्थन में कंपनी ने इसके कैमरे को मिले 89 डीएक्सओमार्क मोबाइल स्कोर का ज़िक्र किया है। बताया गया है कि पिक्सल के कैमरे से यूज़र हर किसी परिस्थिति में बेहतरीन तस्वीरें ले पाएंगे। बता दें कि इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन में सोनी आईेमएक्स179 सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 1.4 माइक्रोन पिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। गूगल ने अपने इन दोनों हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ मौजूद है 4 जीबी रैम। प्रोसेसर आमतौर पर 1.6 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर चलेगा और अधिकतम 2.15 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर। गौर करने वाली बात है कि स्नैपड्रैगन 821 आज की तारीख में सबसे मजबूत मोबाइल प्रोसेसर है। ऐसे में आप धांसू परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं।
गौर करने वाली बात है कि
पिक्सल और
पिक्सल एक्सएल में 3.5 एमएम जैक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के बावज़ूद ऊपर की तरफ दिया गया है।
पिक्सल सीरीज के हैंडसेट के साथ आपको स्टोरेज खत्म होने के नोटिफिकेशन से मुक्ति मिल जाएगी। गूगल ने इन हैंडसेट के साथ अनलिमिटेड फोटो और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर करने की सुविधा देगी। ऐसे में 32 जीबी स्टोरेज वाला शुरुआती मॉडल भी आम यूज़र के लिए काफी साबित होगा।
पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन गूगल के डेड्रीम व्यू वीआर हेडसेट को सपोर्ट करते हैं।
फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिए गए हैं।
भारत उन 6 देशों में से है जहां पर पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। भारत में इन हैंडसेट को अक्टूबर महीने के अंत तक उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
ऑनलाइन बुकिंग ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। वहीं, ऑफलाइन बिक्री के लिए गूगल ने क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स के समेत करीब 1,000 रिटेल स्टोर के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने बताया है कि इस हैंडसेट की कीमत 57,000 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 5 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट की होगी।