स्मार्टफोन मेकर Nothing के सब-ब्रांड CMF ने देश में Phone 1 को लॉन्च किया है। इसके बैक कवर को चेंज किया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 5G दिया गया है। इसका AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ है।
इस स्मार्टफोन के 6 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 15,999 रुपये और 8 GB + 128 GB का 17,999 रुपये का है। इसे Blue, Light Green, Orange और Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए 12 जुलाई से की जाएगी। इस स्मार्टफोन को
CMF की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। CMF Phone 1 के बेस मॉडल को शुरुआती ऑफर के तहत 14,999 रुपये और अन्य वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम वाला यह
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर चलता है। इसके लिए दो वर्ष के एंड्रॉयड और तीन वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED LTPS डिस्प्ले 120 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 395 ppi पिक्सल डेंसिटी, 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट और 2,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300 5G दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM दिया गया है। CMF Phone 1 के RAM को वर्चुअल तरीके से 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा पोट्रेट सेंसर 2x जूम के साथ है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी 256 GB की स्टोरेज को 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, 5G, Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 164 x 8 x 77 mm और वजन लगभग 197 ग्राम का है। इसके वीगन लेदर वेरिएंट का भार लगभग 202 ग्राम का है। इस स्मार्टफोन के बैक कवर को बदला जा सकता है।