Realme Narzo 90x 5G, Poco C85 5G, Vivo Y31 5G, Redmi 15 5G और Poco M7 Plus 5G ऐसे ही स्मार्टफोन हैं, जिनमें मजबूत वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट बिल्ड मिलता है, वो भी 15,000 रुपये से कम कीमत पर।
Photo Credit: Realme
2026 में 15,000 रुपये के अंदर वाटर-रेजिस्टेंट स्मार्टफोन खरीदना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। बजट सेगमेंट में कंपनियों का फोकस सिर्फ कैमरा या प्रोसेसर तक सीमित नहीं है, बल्कि अब मजबूत बिल्ड क्वालिटी और डेली यूज में टिकाऊ डिजाइन पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। बारिश में फोन यूज करना, पसीने से भीगे हाथों से कॉल अटेंड करना या हल्की-फुल्की गिरावट से फोन को सुरक्षित रखना अब पहले जितना रिस्की नहीं रहा। इस साल की दिलचस्प बात यह है कि कई ब्रांड अब सिर्फ IP54 या IP55 जैसी बेसिक रेटिंग तक सीमित नहीं हैं। 2026 में बजट फोन्स में IP64 और कुछ मामलों में IP68 जैसी हाई लेवल वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस देखने को मिल रही है, जो कुछ साल पहले तक सिर्फ महंगे प्रीमियम स्मार्टफोन्स में ही मिलती थी।
अगर आपका स्मार्टफोन अक्सर आउटडोर यूज में रहता है, जिम, ट्रैवल या बारिश वाले माहौल में इस्तेमाल होता है, या आप बस एक ऐसा फोन चाहते हैं जो रोजमर्रा की छोटी-मोटी एक्सिडेंट्स से आसानी से बच सके, तो 15,000 रुपये के बजट में अब कई अच्छे ऑप्शन्स मौजूद हैं। ये फोन न सिर्फ वॉटर-रेजिस्टेंट हैं, बल्कि बैटरी, डिस्प्ले और ओवरऑल परफॉर्मेंस के मामले में भी ठीक-ठाक बैलेंस ऑफर करते हैं। आगे हम ऐसे ही कुछ 2026 के लेटेस्ट वाटर-रेजिस्टेंट स्मार्टफोन्स के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर नजर डालेंगे।
Realme Narzo 90x 5G IP65 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसमें 6.80-इंच के डिस्प्ले (HD+ रिजॉल्यूशन) है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। रियलमी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया है, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक औसत से ऊपर परफॉर्म करने वाला चिपसेट माना जाता है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन में रियर में 50MP मेन लेंस और फ्रंट में 8MP शूटर मिलता है। बैटरी क्षमता इसकी सबसे बड़ी खासियत है, क्योंकि फोन में 7,000mAh पैक है।
Poco C85 5G IP64 वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसमें 6.90-इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट शामिल है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6200 चिप है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन रियर और 8MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी की क्षमता 6,000mAh है और 33W फास्ट चार्जिंग मौजूद है।
शुरुआत Vivo Y31 5G से करते हैं, जो 15,000 के अंदर आने वाले हालिया स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे मजबूत वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इसके बिल्ड को IP68/IP69 रेट किया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 SoC पर काम करता है। इसमें 6.68 इंच LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्टोरेज टाइप eMMC 5.1 है। रियर में 50MP मेन सेंसर शामिल है। वहीं, 6,500mAh बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi 15 5G के बिल्ड को IP64 रेट किया गया है, जो हल्के पानी के छींटों व पसीने से फोन को बचाने का दावा करता है। इसके अलावा, फोन 6.90-इंच के FHD+ डिस्प्ले (1080×2340 पिक्सल) के साथ आता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। पीछे की तरफ 50MP मेन सेंसर है और 8MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी का साइज 7,000mAh है, जो इस बजट में बहुत बड़ी बात है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Poco M7 Plus 5G में भी IP64 बिल्ड शामिल है। फोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6s Gen 3 से लैस आता है। कैमरा सेटअप में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स Redmi 15 5G से ही मेल खाते हैं, लेकिन डिजाइन में थोड़ा अंतर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
ये फोन पानी को भी दे सकते हैं मात, नहीं होंगे जल्दी खराब! कीमत Rs 15 हजार से कम
OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक कैपेसिटी की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
सरकार ने ब्लॉक की 242 गैर कानूनी गैंबलिंग और बेटिंग वेबसाइट्स
Amazon Great Republic Day Sale: Lava, Samsung और कई ब्रांड्स के बजट स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स