Vivo Y31 5G, Redmi 15 5G, Poco M7 Plus 5G, Redmi Note 14 SE 5G और Infinix Hot 60 5G+ ऐसे ही स्मार्टफोन हैं, जिनमें मजबूत वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट बिल्ड मिलता है, वो भी 15,000 रुपये से कम कीमत पर।
Photo Credit: Vivo
Vivo Y31 5G 15,000 के अंदर IP68/IP69 वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आने वाला सबसे नया फोन है
15,000 रुपये के अंदर वॉटर-रेजिस्टेंट स्मार्टफोन अब पहले की तरह रेयर नहीं रहे। बजट सेगमेंट में कंपनियां अब मजबूत बिल्ड, IP रेटिंग और टिकाऊ फीचर्स पर जोर दे रही हैं, ताकि फोन बारिश, छींटों, पसीने या हल्के एक्सिडेंटल ड्रॉप से आसानी से बच सके। दिलचस्प बात यह है कि कई ब्रांड अब IP54 या IP55 तक सीमित नहीं है, बल्कि IP64 और यहां तक की IP68 रेटेड बिल्ड तक दे रहे हैं, जो कुछ समय पहले सिर्फ प्रीमियम फोन्स में मिलते थे। अगर आपका फोन अक्सर पानी के कॉन्टैक्ट में आता है, जिम या आउटडोर में यूज होता है, या आप बस एक ज्यादा टिकाऊ स्मार्टफोन चाहते हैं, तो इस बजट में कई ऐसे ऑप्शंस मौजूद हैं जो अच्छा परफॉर्म करते हैं और जेब पर भी भारी नहीं पड़ते। चलिए इनके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
शुरुआत Vivo Y31 5G से करते हैं, जो 15,000 के अंदर आने वाले हालिया स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे मजबूत वाटर व डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। इसके बिल्ड को IP68/IP69 रेट किया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 4 Gen 2 SoC पर काम करता है। इसमें 6.68 इंच LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्टोरेज टाइप eMMC 5.1 है। रियर में 50MP मेन सेंसर शामिल है। वहीं, 6,500mAh बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi 15 5G के बिल्ड को IP64 रेट किया गया है, जो हल्के पानी के छींटों व पसीने से फोन को बचाने का दावा करता है। इसके अलावा, फोन 6.90-इंच के FHD+ डिस्प्ले (1080×2340 पिक्सल) के साथ आता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। पीछे की तरफ 50MP मेन सेंसर है और 8MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी का साइज 7,000mAh है, जो इस बजट में बहुत बड़ी बात है। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Poco M7 Plus 5G में भी IP64 बिल्ड शामिल है। फोन में 6.9-इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6s Gen 3 से लैस आता है। कैमरा सेटअप में 50MP AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स Redmi 15 5G से ही मेल खाते हैं, लेकिन डिजाइन में थोड़ा अंतर है।
Redmi Note 14 SE 5G भी IP64 वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 nits पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिप है। कैमरा सेटअप में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 20MP फ्रंट कैमरा है। बैटरी की क्षमता 5,110mAh है और 45W फास्ट चार्जिंग मौजूद है।
Infinix Hot 60 5G+ IP64 रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसमें 6.7-इंच के डिस्प्ले (HD+ रिजॉल्यूशन) है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। Infinix ने Hot 60 5G+ में MediaTek Dimensity 7020 (6nm) चिपसेट दिया है, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक पावरफुल चिपसेट है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें, तो फोन में रियर में 50MP मेन लेंस और फ्रंट में 8MP शूटर मिलता है। बैटरी क्षमता 5,200mAh है और यह IP64 बिल्ड के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!