Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन Realme P4x 5G लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला Moto G67 Power 5G और Redmi 15 5G से हो रहा है।
Photo Credit: Realme/Motorrola/Xiaomi
Realme P4x 5G vs Moto G67 Power 5G vs Redmi 15 5G
Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन Realme P4x 5G लॉन्च कर दिया है, जिसका मुकाबला Moto G67 Power 5G और Redmi 15 5G से हो रहा है। Realme P4x 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5जी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Moto G67 Power 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Redmi 15 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर मिलता है। यहां हम आपको Realme P4x 5G, Moto G67 Power 5G और Redmi 15 5G के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
Realme P4x 5G के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये, 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं Moto G67 Power 5G के 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि Redmi 15 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
डिस्प्ले
Realme P4x 5G में 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं Moto G67 Power 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। जबकि Redmi 15 5G में 6.9 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2340x1080 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 850nits पीक ब्राइटनेस है।
बैटरी बैकअप
Realme P4x 5G में 7000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Moto G67 Power 5G में 7,000mAh की बैटरी आती है जो कि 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Redmi 15 5G में 7000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme P4x 5G में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। वहीं Moto G67 Power 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Hello UX पर काम करता है। जबकि Redmi 15 5G भी एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
प्रोसेसर
Realme P4x 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5जी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Moto G67 Power 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। जबकि Redmi 15 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन3 प्रोसेसर से लैस है।
कैमरा सेटअप
Realme P4x 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी एआई कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Moto G67 Power 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक टू इन वन फ्लिकर कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि Redmi 15 5G के रियर में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Realme P4x 5G में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। वहीं Moto G67 Power 5G में 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou है। Redmi 15 5G में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और जीपीएस शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
6300mAh बैटरी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन हुआ 6200 से भी सस्ता, देखें पूरा ऑफर
Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Nothing Phone 3, CMF Phone 2 Pro जैसे मॉडल्स पर भारी छूट, जानें धांसू ऑफर्स
Bitcoin की गैर कानूनी माइनिंग करने वालों ने मलेशिया में चुराई 1 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिसिटी