2017 बीतने को है और हम आपको लगातार ऐसे फोन की जानकारी दे रहे हैं जो साल भर किसी ना किसी फ़ीचर के चलते चर्चा में रहे। हमने आपको साल 2017 के
उन बेस्ट बजट स्मार्टफोन के बारे में बताया जो ऑलराउंडर साबित हुए। फुलव्यू स्क्रीन वाले डिस्प्ले की जानकारी भी हमने आपको दी। लेकिन स्मार्टफोन को चुनने के पीछे हर किसी की जरूरत अलग-अलग होती है। कुछ लोग तेज प्रोसेसर, बेहतर कैमरा चाहते हैं तो कोई दमदार बैटरी वाला फोन लेना पसंद करता है। आज बाज़ार में 10,000 रुपये से कम कैटेगरी में ऐसे दमदार फोन के बहुत सारे विकल्प मौज़ूद हैं जिनमें बड़ी बैटरी दी गई है।
आज हम आपको बता रहे हैं उन फोन के बारे में जो बेहतर बैटरी लाइफ देते हैं। बात दें कि सिर्फ आपके फोन की बैटरी पर लिखी हुई एमएएच रेटिंग अच्छी बैटरी लाइफ की गारंटी नहीं होती। हमने आपके लिए उन फोन को खोज कर निकाला है जो वाकई शानदार बैटरी लाइफ मुहैया कराते हैं। आखिरकार, एक अच्छी बैटरी लाइफ के लिए जरूरी है सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन का होना और इसीलिए जरूरी है कि फोन खरीदते समय आप सिर्फ स्पेसिफिकेशन पर ही ध्यान ना दें। हम आपको सिर्फ उन फोन (अच्छी बैटरी लाइफ के साथ) के बारे में बता रहे हैं जिनका हमने रिव्यू किया है। हमारे स्टैंडर्ड बैटरी टेस्ट से हमें यह पता चलता है कि किस फोन में असल इस्तेमाल के समय कैसी बैटरी लाइफ मिलती है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए, हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत में सबसे बेहतर बैटरी बैकअप वाले पांच फोन का चुनाव किया है।
शाओमी रेडमी 5एशाओमी ने रेडमी 5ए की बैटरी लाइफ़ की बढ़-चढ़कर तारीफ़ की और इसे 'देश का स्मार्टफोन' का हिस्सा बताया। और हमें खुशी हुई कि सामान्य इस्तेमाल के साथ फोन की 3000 एमएएच की बैटरी एक पूरे दिन चलने के बाद भी 20 प्रतिशत बची रही।
हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 11 घंटे और 9 मिनट तक चली जो प्रभावित करती है। हालांकि, रेडमी 5ए में कुछ भी नया या फिर रेडमी 4ए से कुछ अलग नहीं है। अगर आप 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज को लॉन्च ऑफर के तहत 4,999 रुपये में खरीदने में सफल होते हैं , तो आपको पछतावा नहीं होगा। और 5,999 रुपये की रेगुलर रिटेल कीमत के साथ भी, आपको बहुत विकल्प नहीं मिलेंगे जो इस फोन को चुनौती दे सकें। पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक शानदार फोन है। फोन की कैमरा क्वालिटी एक बड़ी ख़ामी है और अगर कैमरा आपके लिए जरूरी है तो आपको थोड़ा ज़्यादा खर्च करना होगा।
डुअल सिम वाला
शाओमी रेडमी 5ए एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयाआई 9 पर चलता है। इसमें एक 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में एक क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। रेडमी 5ए में एक 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस11,999 रुपये में लॉन्च हुआ ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस अब 10,000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ब्लेड ए2 प्लस का अहम सेलिंग पॉइंट है इसकी
अच्छी बैटरी लाइफ। कुल मिलाकर यह एक ठीकठाक स्मार्टफोन है। निश्चित तौर पर यह शाओमी द्वारा ऑफर किए जा रहे फोन की तरह एक अच्छा ऑल-राउंडर नहीं है। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 5000 एमएएच की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग फ़ीचर से लैस है। मतलब कि यह हैंडसेट पावर बैंक का भी काम करेगा, यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज कर सकेंगे। इसके बारे में कंपनी ने 980 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम और 66 घंटे तक के टॉक टाइम का दावा किया है।
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) का फुल-एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और आप चाहें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।
यू यूरेका ब्लैकYu Yureka Black हैंडसेट में 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। इस प्राइस रेंज के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। डिस्प्ले थोड़ा निराश करता है, लेकिन बाकी डिपार्टमेंट में यह अपनी कीमत को वाजिब ठहराता है। यह भी एक हरफनमौला हैंडसेट है।
Yu Yureka Black दिखने में अच्छा है और इसकी बैटरी लाइफ भी दमदार है। अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो हर काम के लिए बना है तो 10,000 रुपये के प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन विकल्प है।
यू यूरेका ब्लैक में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। हैंडसेट में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यूरेका ब्लैक में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
लेनोवो के8 प्लसइस फोन में 4000 एमएएच बैटरी है। Lenovo K8 Plus सक्षम हैंडसेट है और दैनिक इस्तेमाल में हर काम को बखूबी निभाता है। बैटरी लाइफ दमदार है। आप इसे एक दिन से ज़्यादा वक्त बिना चार्ज किए इस्तेमाल कर पाएंगे। लेनोवो ने स्टॉक एंड्रॉयड को चुनकर और फीचर व कीमत में सामंजस्य हासिल कर लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। अगर स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव और अच्छी बैटरी लाइफ आपकी प्राथमिकता है तो
Lenovo K8 Plus एक अच्छा विकल्प है।
लेनोवो के8 प्लस में 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। लेनोवो ने 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला मीडियाटेक हीलियो पी25 ऑक्टा-कोर प्रोससर का इस्तेमाल किया है। लेनोवो के8 प्लस में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 32 जीबी है और आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस की तरह असूस का यह डिवाइस भी 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह आम इस्तेमाल में तीन दिन तक चलेगी। यह रिवर्स चार्जिंग के फ़ीचर के साथ आता है, यानी फोन पावर बैंक का भी काम करेगा।
असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में यूज़र 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। ज़ेनफोन 3एस मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लार्गन लेंस और डुअल-एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स अब फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में एकमात्र ख़ास फ़ीचर बड़ी बैटरी है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस बेहद अच्छी नहीं है।