Huawei की Mate 70 सीरीज की भारी डिमांड, 67 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग
इससे पहले Huawei की Mate 60 सीरीज की भी बड़ी संख्या में बिक्री हुई थी। नई स्मार्टफोन सीरीज में Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS Ultimate शामिल हैं। चीन में कस्टमर्स ने इस सीरीज की 67 लाख यूनिट्स से अधिक बुकिंग कराई है। Mate 70 में 6.7 इंच LTPO OLED डिस्प्ले (2688 × 1216 पिक्सल) के रिजॉल्यूशन और 120 Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है।