Xiaomi ने अपने बजट रेडमी 5ए स्मार्टफोन के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल बीटा स्टेबल रॉम अपडेट ज़ारी कर दिया गया है। इस फोन को भारत में नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि Xiaomi अपने लेटेस्ट ओएस MIUI 10 को चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए धीरे-धीरे जारी कर रही है। याद रहे कि MIUI 10 को सबसे पहले जुलाई में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने पहले इस ओएस का बीटा अपडेट जारी किया, फिर टेस्टिंग के बाद सितंबर महीने से स्टेबल रॉम जारी करना शुरू कर दिया। हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी 6 सीरीज़ को सबसे पहले यह अपडेट मिला। इसके बाद कई हैंडसेट को MIUI Stable ROM अपडेट दिया गया। इस महीने ही शाओमी ने उन 21 स्मार्टफोन की सूची जारी की थी जिन्हें मीयूआई 10 अपडेट मिलेगा। इस सूची में Xiaomi Redmi 5A का भी नाम है।
मीयूआई फोरम पर एक मोडरेटर ने लिखा, Xiaomi ने अपने रेडमी 5ए स्मार्टफोन के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल बीटा स्टेबल रॉम ज़ारी कर दिया है। इस अपडेट का बिल्ड नंबर 10.1.1.0.NCKMIFI है। इसे रेडमी 5ए यूज़र को ओवर द एयर दिया जा रहा है। पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि यह बीटा स्टेबल रॉम है और इसे फिलहाल चुनिंदा यूज़र के लिए ही जारी किया गया है। उम्मीद है कि फिडबैक मिलने के बाद यह अपडेट स्टेबल वर्ज़न में सभी
Xiaomi Redmi 5A यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। मीयूआई फोरम पर
साझा किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यह अपडेट एंड्रॉयड नूगा पर ही आधारित है। इस अपडेट के साथ कुछ नए फीचर मिलने चाहिए। हालांकि, शाओमी ने चेंजलॉग साझा नहीं किया है।
अगर आपके पास Xiaomi Redmi 5A है तो आप Settings > About phone > System updates > Check for updates में जाकर लेटेस्ट MIUI 10 Beta Stable ROM अपडेट के बारे में जांच सकते हैं। आप चाहें तो 'Updater' में भी जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। दूसरी तरफ, एक्सडीए डेवलपर्स ने रेडमी 5ए के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम पैकेज ज़ारी किया है। यह रिकवरी रॉम के तौर पर उपलब्ध है और यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित है।
डुअल सिम वाला Xiaomi Redmi 5A एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।